नई दिल्ली: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 शुरू हुए तीन हफ्ते हो गए हैं। कुछ लोगों को ये शो काफी पसंद आ रहा है तो वहीं कुछ लोगों को ये सीजन काफी बोरिंग लग रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि घर में 3 हफ्ते से सिर्फ एक ही मुद्दा चल रहा है और वो है ‘राशन’. शुरू से ही परिवार के सदस्य खाने को लेकर ही आपस में झगड़ते रहे हैं. इन सबके बावजूद कुछ चेहरे ऐसे भी हैं, जो दर्शकों के पसंदीदा बने हुए हैं. यही वजह है कि उन्होंने टॉप 5 में शानदार जगह बनाई है. इनमें से कुछ प्रतियोगी लगातार टॉप 5 में बने हुए हैं. फैंस को जानकर हैरानी होगी कि अविनाश मिश्रा तीसरे हफ्ते में टॉप 5 से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह दूसरे प्रतियोगी ने ले ली है.
मीडिया के मुताबिक पता चला है कि बिग बॉस 18 के तीसरे हफ्ते के टॉप 5 सबसे लोकप्रिय प्रतियोगियों की सूची जारी की गई है. यह लिस्ट 19 से 25 अक्टूबर तक की है, जिसमें रजत दलाल ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है और लगातार तीसरी बार टॉप 1 रैंकिंग हासिल की है. यानी इस हफ्ते भी रजत नंबर वन पर बने हुए हैं. जाहिर है बिग बॉस के घर में रजत दलाल का गेम काफी मजबूत नजर आ रहा है. वह अपनी बातों को जोर-शोर से और साफगोई से घर वालों के सामने रखते नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि दर्शक रजत को काफी पसंद भी कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कलर्स की लाडली विवियन डीसेना एक बार फिर दूसरे नंबर पर आ गई हैं. विवियन ने पिछले हफ्ते भी यही रैंकिंग हासिल की थी. तीसरे नंबर पर शिल्पा शिरोडकर ने अपनी जगह बनाई है. बिग बॉस के घर में प्रवेश करना शिल्पा की बकेट लिस्ट में शामिल था. शो में उन्हें कई बार रोते हुए भी देखा गया है. अविनाश मिश्रा से उनका बड़ा झगड़ा हुआ था, जिसके चलते उन्होंने खाना तक बंद कर दिया था.
इस लिस्ट में चाहत पांडे भी शामिल हैं और उन्होंने दर्शकों का दिल जीतते हुए चौथे नंबर पर अपनी जगह बनाई है. हैरान करने वाली बात ये है कि इस बार अविनाश मिश्रा टॉप 5 की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह श्रुतिका अर्जुन ने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. इस हफ्ते श्रुतिका ने मनोरंजन के अलावा कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी थी. साथ ही उन्होंने अविनाश को आईना भी दिखाया था.
राशन टास्क में जब घर के सदस्यों को खाने के लिए निजी चीजों की कुर्बानी देनी पड़ी तो श्रुतिका ने साफ कह दिया था कि वह अविनाश के लिए कोई कुर्बानी नहीं देंगी. उनके इस स्टैंड को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. यही कारण है कि इस बार श्रुतिका अर्जुन ने अविनाश को हराकर टॉप 5 रैंकिंग हासिल की है. इस हफ्ते मुस्कान बामने मिड वीक में एलिमिनेट हो गईं। खबर है कि आज रात वीकेंड का वार में नायरा बनर्जी भी घर से बेघर हो सकती हैं.
Also read…
इजरायल ने ईरान पर बरपाया कहर, तेहरान समेत अन्य ठिकानों पर भीषण बमबारी, डर से कांपा खामनेई
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…