नई दिल्ली: भारतीय टेलीविजन के मशहूर गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) का 16वां सीजन 12 अगस्त से शुरू हो रहा है। शो के पिछले सीज़न्स में कई लोग करोड़पति बने, लेकिन 2011 में बिहार के सुशील कुमार की कहानी कुछ ऐसी है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। बता दें, अपने सीजन में सुशील कुमार […]
नई दिल्ली: भारतीय टेलीविजन के मशहूर गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) का 16वां सीजन 12 अगस्त से शुरू हो रहा है। शो के पिछले सीज़न्स में कई लोग करोड़पति बने, लेकिन 2011 में बिहार के सुशील कुमार की कहानी कुछ ऐसी है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। बता दें, अपने सीजन में सुशील कुमार ने शो में 5 करोड़ रुपये जीते थे। उस समय वह बिहार के राज्य ग्राम विकास विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर की कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड नौकरी कर रहे थे।
सुशील कुमार ने जीत के बाद अपने नौकरी छोड़ दी और जीत की राशि में से टैक्स दने के बाद उन्हें साढ़े तीन करोड़ मिले। इसके बाद उन्होंने एक घर खरीदा और बाकी पैसे बैंक में जमा करा दिए। हालांकि आर्थिक मामलों में समझ न होने के कारण सुशील द्वारा किए गए कई निवेश सफल नहीं हो पाए. इतना ही नहीं 5 करोड़ की बड़ी राशि जीनते के बाद सुशील इतने मशहूर हो गए कि उनके पास आर्थिक मदद मांगने वालों की भीड़ लग गई। वहीं एक भले नागरिक होने के कारण वह जरूरतमंदों की मदद करने में लग गए, लेकिन उनकी ये भलाई उन पर ही भारी पड़ गई । लोगों से कई बार धोखा खाने के बाद उन्हें जब एहसास हुआ कि उन्होंने अपने सारे पैसे गवा दिए है. तब तक काफी देर हो चुकी थी.
सुशील की इस भलाई का असर उनके परिवार पर भी पड़ने लगा. इस दौरान उनकी पत्नी ने सुशील को सलाह दी कि पहले खुद के जीवन को सवारों, लेकिन सुशील ने उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया। धीरे-धीरे उनके घर में झगड़े बढ़ने लगे और सुशील को सिगरेट और शराब की लत भी लग गई। परिवार के झगड़ो ने बचने के लिए वो अक्सर दिल्ली जाने लगे, जहां उनके दोस्तों ने उनकी सिगरेट और शराब पीने की आदत को ओर बढ़ा दिया। देखते ही देखते उनके सारे पैसे खत्म हो गए. जानकारी के मुताबिक सुशील उसके बाद दूध बेचने लगे और अपना गुज़ारा कर रहे थे.
हालांकि इन संघर्षों के बावजूद सुशील ने हार नहीं मानी। उन्होंने खुद को संभाला और अपनी पढ़ाई जारी रखी। दिसंबर 2023 में उन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में 119वीं रैंक हासिल किया। वहीं फिलहाल सुशील बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ ने दुनिया भर में 16 दिनों की कमाई के साथ नया बनाया रिकॉर्ड