Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अमिताभ बच्चन का नाम लेकर इस शख्स ने कईयों को लूटा, विदेश में सालों खाया मुफ़्त का खाना

अमिताभ बच्चन का नाम लेकर इस शख्स ने कईयों को लूटा, विदेश में सालों खाया मुफ़्त का खाना

नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 16वें सीजन में सामने आया है। अमिताभ बच्चन ने खुद शो में इस मजेदार घटना का खुलासा किया, जिसे सुनकर दर्शक हैरान रह गए है। बता दें अगस्त्य नंदा ने न्यूयॉर्क में […]

Advertisement
Amitabh Bachchan, Agastya Nanda, Kaun Banega Crorepati
  • October 21, 2024 11:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 16वें सीजन में सामने आया है। अमिताभ बच्चन ने खुद शो में इस मजेदार घटना का खुलासा किया, जिसे सुनकर दर्शक हैरान रह गए है। बता दें अगस्त्य नंदा ने न्यूयॉर्क में पढ़ाई के दौरान अपने सुपरस्टार नाना के नाम का इस्तेमाल करते हुए करीब दो साल तक एक भारतीय रेस्टोरेंट में मुफ्त में खाना खाया।

अमिताभ बच्चन नाम की डिश

इस घटना का जिक्र करते हुए अमिताभ बच्चन ने बताया कि अगस्त्य जब न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रहे थे, तब वे अक्सर एक भारतीय रेस्टोरेंट में जाते थे। वहां उन्होंने अमिताभ बच्चन नाम की एक डिश देखी, जो उनके लिए बहुत एक्साइटिंग चीज़ थी। इस दौरान अगस्त्य ने रेस्टोरेंट के मालिक से कहा कि वे अमिताभ बच्चन के नाती हैं, लेकिन शुरू में किसी ने इस बात पर विश्वास नहीं किया। इसके बाद अगस्त्य ने अपने और अमिताभ बच्चन के साथ की एक तस्वीर दिखाई, जिसके बाद सभी को यकीन हो गया। इसके बाद अगस्त्य को उस रेस्टोरेंट से दो साल तक मुफ्त में खाना मिलता रहा।

नाम का उठाता रहा फायदा

इस दिलचस्प किस्से को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने हंसते हुए कहा कि उनका पोता अगस्त्य इस तरह से उनके नाम का फायदा उठाता रहा। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि अगस्त्य ने यह बात खुद उनसे शेयर की थी और उन्हें इस पर काफी हंसी भी आई थी।

अगस्त्य नंदा, अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन और निखिल नंदा के बेटे हैं। अगस्त्य ने हाल ही में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के साथ जोया अख्तर की फिल्म ‘आर्चीज’ से अपना बॉलीवुड करियर किया है। इस फिल्म से अगस्त्य ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम रखे हैं और आने वाले समय में उन्हें बड़े प्रोजेक्ट्स में देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: किशोर कुमार की बायोपिक में जल्द ही नजर आएंगे आमिर खान, इस दिन होगी रिलीज

Advertisement