नई दिल्ली: बॉलीवुड की सबसे यादगार फिल्मों में से एक ओम शांति ओम शाहरुख़ खान के करियर के लिए सबसे बड़ी हिट्स में से एक साबित हुई थी. इसी फिल्म से दीपिका पादुकोण ने भी अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. इन दोनों बातों के अलावा भी इस फिल्म में कई ऐसी चीज़ें थी […]
नई दिल्ली: बॉलीवुड की सबसे यादगार फिल्मों में से एक ओम शांति ओम शाहरुख़ खान के करियर के लिए सबसे बड़ी हिट्स में से एक साबित हुई थी. इसी फिल्म से दीपिका पादुकोण ने भी अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. इन दोनों बातों के अलावा भी इस फिल्म में कई ऐसी चीज़ें थी जो अपने आप में इस फिल्म को काफी ख़ास बनाती हैं. इन्हीं चीज़ों में से एक है जावेद शेख का फिल्म में दिखाई देना.
दरअसल जावेद शेख एक पाकिस्तानी अभिनेता हैं जो फिल्म में शाहरुख़ खान के किरदार के पिता बने दिखाई दिए थे. हाल ही में जावेद शेख ने बताया है कि शाहरुख़ खान के साथ ये फिल्म करने के लिए उन्होंने कितनी फीस ली थी. हुआ कुछ यूं कि हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तानी अभिनेता जावेद शेख से पूछा गया कि बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर फराह खान के साथ काम करने का उनका अनुभव कैसा था. उन्होंने बताया कि उनका चयन हुआ तो उसके बाद उनका मैनेजर आया और उन्हें एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए कहा गया.
इसके बाद उनसे जब पेमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं एक भी रुपये नहीं लूंगा. अभिनेता बताते हैं कि उनके लिए उस समय ये बेहद फक्र की बात थी कि शाहरुख़ खान के करियर की इतनी बड़ी फ़िल्म में उन्हें लीड रोल करने को मिल रहा है. इस फिल्म के लिए भारत में कई अभिनेता थे जिन्हें कास्ट किया जा सकता था लेकिन उन्हें ही फिल्म में लिया गया जो उनके लिए बेहद खुशी की बात थी. इसलिए उन्होंने इस फिल्म के लिए एक भी रुपया नहीं लिया.
एक्टर जावेद शेख आगे बताते हैं कि उनके इस फैसले को लेकर मैनेजर ने कहा कि ये नियमों के खिलाफ है. जिसपर अभिनेता ने जवाब देते हुए कहा कि जाइए शाहरुख़ खान से कह दीजिए कि वह फिल्म के लिए केवल एक रुपए ही लेंगे और वह इस बारे में मजाक नहीं कर रहे हैं. गौरतलब है कि ये जावेद शेख की पहली भारतीय फिल्म नहीं थी इससे पहले वह नमस्ते लंदन और माए नेम इस एंथोनी गोंजाल्विस जैसी फिल्मों में काम कर चुके थे.