मुंबई: एक्ट्रेस शहनाज गिल ने बहुत कम समय में फिल्म इंडस्ट्री और टेलीविजन में अपनी पहचान बना ली है. ‘बिग बॉस सीजन 13’ फेम एक्ट्रेस शहनाज का नया गाना भी रिलीज हो गया है, जिसमें वह एक्टर सनी सिंह के साथ नजर आ रही हैं. इस बीच शहनाज गणपति बप्पा की भक्ति में डूबी दिखीं.
बता दें कि शहनाज गिल और सनी सिंह का नया गाना आया है और आज यह गाना का रिलीज हुआ है. गाने का नाम है धूप लगदी (Dhup Lagdi). इस गाने के सक्सेस के लिए शहनाज गिल बप्पा का आशीर्वाद लेने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची. शहनाज ने बप्पा से आशीर्वाद लिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शहनाज की तस्वीर भी सामने आई है.
एक्ट्रेस शहनाज गिल ने सोमवार, 8 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर बप्पा का आशीर्वाद लेते हुए अपनी एक तस्वीर साझा किया. इस दौरान शहनाज अपने हाथ में बप्पा की फोटो का फ्रेम लिए कैमरे के लिए पोज देती नजर आई. उन्होंने सर पर लाल चुनरी रखा था. तस्वीर के साथ शहनाज ने थैंक यू फॉर कमिंग लिखा, “गणपति बप्पा मोरया.”
शहनाज के पिक्चर अपलोड करते ही लोगों ने कमेंट बॉक्स में शहनाज गिल को जमीन से जुड़ी हुई शख्सियत बताया. एक यूजर ने कमेंट किया, “दो साल से जब से वह लाल बागचा राजा मंदिर गईं, उनकी ग्रोथ में इजाफा हुआ है. बप्पा में उनकी भक्ति बढ़ी है.एक यूजर ने लिखा, “फेवरेट एक्ट्रेस. वह जमीन से जुड़ी हुई हैं”. इसके अलावा कई लोगों ने उन्हें स्वीट बताया. इस म्यूजिक वीडियो में शहनाज आदिपुरुष फेम एक्टर सनी सिंह के साथ नजर आ रही हैं. इस गाने को किसी और ने नहीं बल्कि खुद शहनाज गिल ने ही गाया है. इस गाने के बोल उदार ने लिखे हैं.जबकि म्यूजिक डायरेक्टर अनिकेत शुक्ला हैं. अभी तक यह गाना 30 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…