Advertisement

ब्रह्मास्त्र से इसलिए काटा गया दीपिका का स्पेशल रोल, रिलीज़ के बाद हुआ खुलासा

मुंबई। आज दीपिका पादुकोण को दुनियाभर में कौन नहीं जानता। कन्नड़ फिल्म ‘ऐश्वर्या’ से अपना फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाली दीपिका आज बॉलीवुड की सबसे मशहूर अभिनेत्री में से एक हैं। निर्देशक फराह खान संग फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से एक्ट्रेस ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। फ़िल्मी दुनिया में अभिनेत्री ने […]

Advertisement
ब्रह्मास्त्र से इसलिए काटा गया दीपिका का स्पेशल रोल, रिलीज़ के बाद हुआ खुलासा
  • January 20, 2023 2:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई। आज दीपिका पादुकोण को दुनियाभर में कौन नहीं जानता। कन्नड़ फिल्म ‘ऐश्वर्या’ से अपना फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाली दीपिका आज बॉलीवुड की सबसे मशहूर अभिनेत्री में से एक हैं। निर्देशक फराह खान संग फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से एक्ट्रेस ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। फ़िल्मी दुनिया में अभिनेत्री ने खूब नाम कमाया है, लेकिन यह देखा गया है कि जब भी दीपिका ने किसी फिल्म में अपना स्पेशल अपीयरेंस दिया है तो वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप ही साबित हुई है।

दीपिका बनी फिल्म न चलने का कारण

निर्माता आदित्य चोपड़ा और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘पठान’ में जल्द ही दीपिका अभिनय करती हुई दिखेंगी। फिल्म पठान आजकल काफी चर्चा में है। दर्शक इस फिल्म के लिए बेसब्री से इंज़ार कर रहे है। बता दें कि दीपिका के फिल्मो में आने वाले स्पेशल अपीयरेंस या फिर आइटम सॉन्ग अक्सर फायदेमंद साबित नहीं हुए है। कहा ये भी जाता है की वह जब भी किसी फिल्म के आइटम नंबर में दिखी हैं, वह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई है।

ब्रह्मास्त्र से हटाया गया दीपिका का रोल

बात करें साल 2017 में आई सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘राब्ता’ की तो उसमें दीपिका का आइटम नंबर था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतना कमाल नहीं दिखा पाई। हाल ही में आई निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस’ में एक्ट्रेस पति रणवीर सिंह संग एक आइटम सांग में नज़र आईं थी, लेकिन वह फिल्म भी हिट साबित नहीं हुई। इसी तरह फ्लॉप फिल्मो में ‘जीरो’ और ’83’ भी शामिल है।

अयान मुखर्जी को भी था इसी बात का डर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ की रिलीज से पहले निर्देशक अयान मुखर्जी को इस बात का डर था कि कहीं ये भी फिल्म भी फ्लॉप न हो जाए, इसीलिए उन्होंने इस फिल्म से दीपिका का अमृता वाला खास किरदार काट दिया। पूरी फिल्म में दीपिका की सिर्फ एक झलक ही दिखाई दी थी।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement