Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कौन है विद्या बालन की सुपरस्टार बहन जिसका आज तक नहीं किया एक्ट्रेस ने ज़िक्र

कौन है विद्या बालन की सुपरस्टार बहन जिसका आज तक नहीं किया एक्ट्रेस ने ज़िक्र

मुंबई: बॉलीवुड में भाई-बहन की कई जोड़ियां एक्टिंग की दुनिया में अपनी जगह बना चुकी हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि विद्या बालन की भी एक बहन फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने कभी अपनी बहन का ज़िक्र नहीं किया और न ही कभी खुलकर बात करती हुई नज़र आई है. […]

Advertisement
Vidya Balan Cousin Priyamani, Bollywood , Shah Rukh Khan
  • November 6, 2024 8:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

मुंबई: बॉलीवुड में भाई-बहन की कई जोड़ियां एक्टिंग की दुनिया में अपनी जगह बना चुकी हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि विद्या बालन की भी एक बहन फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने कभी अपनी बहन का ज़िक्र नहीं किया और न ही कभी खुलकर बात करती हुई नज़र आई है. बता दें विद्या की चचेरी बहन प्रियामणि साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा हैं। हाल ही में प्रियामणि ने एक इंटरव्यू में अपने और विद्या के रिश्ते का खुलासा किया।

विद्या बालन सेकंड कजिन

प्रियामणि ने एक इंटरव्यू में बताया कि विद्या बालन उनकी सेकंड कजिन हैं। उन्होंने कहा, हम मेरे पिता की ओर से चचेरी बहनें हैं। मेरे दादा और उनके दादा भाई थे और उनके दादा बड़े भाई थे। आगे प्रियामणि ने यह भी बताया कि वे और विद्या अब तक सिर्फ दो बार ही मिल पाई हैं। प्रियामणि ने अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए बताया कि उनकी मुलाकात विद्या से अवॉर्ड सेरेमनी में हुई थी, जो कि विजाग में आयोजित की गई थी।

Priyamani And Vidya Balan Are Cousins

बताया कैसी है विद्या

आगे उन्होंने कहा, उस समय विद्या वहां आई थीं, शायद उन्हें किसी फिल्म के लिए अवॉर्ड मिलने वाला था। प्रियामणि ने बताया कि उन्होंने पहली बार स्टेज पर विद्या को देखा था और विद्या ने भी उन्हें अपनी किसी फिल्म के लिए अवॉर्ड दिया था। उन्होंने कहा, विद्या बहुत प्यारी हैं। उन्होंने मुझसे पूछा, प्रिया तुम कैसी हो? और हमने एक-दूसरे को गले लगाया।

Priyamani

दूसरी बार शाहरुख खान बर्थडे पार्टी में मिले

प्रियामणि ने विद्या से अपनी दूसरी मुलाकात को याद करते हुए बताया कि दूसरी बार वह शाहरुख खान की बर्थडे पार्टी में मिले थे। बता दें प्रियामणि ने हाल ही में शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जवान’ में काम किया था और इससे पहले वे चेन्नई एक्सप्रेस में भी शाहरुख के साथ नजर आ चुकी हैं। प्रियामणि के खुलासे से बॉलीवुड के गलियारों में हलचल मच गई है. इसके बाद उनके और विद्या बालन के रिश्ते को लेकर चर्चा होने लगी है.

ये भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या के लुक्स को बताया प्लास्टिक, कह दिया कुछ ऐसा…वायरल वीडियो

Advertisement