Happy Birthday Rekha: फिल्म सिलसिला में जया बच्चन और रेखा की जगह पहले परवीन बाबी और स्मिता पाटिल को होना था. दरअसल अमिताभ बच्चन के साथ परवीन बॉबी की जोड़ी काफी सुपरहिट जा रही थी, लेकिन कुछ फिल्मों में स्मिता पाटिल को भी अमिताभ के साथ बिग बी के फैंस ने काफी पसंद किया था. ऐसे में उन दोनों को हटाकर रेखा और जया को फिल्म में लाने के पीछे बड़ी दिलचस्प कहानी है.
नई दिल्ली. Happy Birthday Rekha: सिलसिला को अमिताभ और रेखा की आखिरी फिल्म के तौर पर याद किया जाता है और जया बच्चन के भी होने से ये फिल्म उनके निजी रिश्तों की वजह से चर्चा में रही. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि यश चोपड़ा रेखा और जया से पहले स्मिता पाटिल और परवीन बॉबी को साइन कर चुके थे. जिनमें से स्मिता को जया का और परवीन बॉबी को रेखा वाला रोल करना था. उन दिनों अमिताभ बच्चन के साथ परवीन बॉबी की जोड़ी काफी सुपरहिट जा रही थी, लेकिन कुछ फिल्मों में स्मिता पाटिल को भी अमिताभ के साथ बिग बी के फैंस ने काफी पसंद किया था. ऐसे में उन दोनों को हटाकर रेखा और जया को इस मूवी में लाने के पीछे की बड़ी दिलचस्प कहानी है.
ये वाकया उस दिन का है जब यश चोपड़ा अपनी दोनों हीरोइंस के तौर स्मिता पाटिल और परवीन बॉबी को फायनल करके अमिताभ बच्चन को ये बात बताने गए, तो अमिताभ ने पूछा कि क्या ये आपकी आइडियल कास्टिंग है? तो यश चोपड़ा ने मन की बात कह ही डाली. हालांकि उनको पता था कि इससे अमिताभ नाराज भी हो सकते हैं. चोपड़ा साहब हिम्मत करके बोले, ‘मैं तो जया और रेखा को साइन करना चाहता था’, तो अमिताभ ने एक लम्बा पॉज लिया और बोले कि मुझे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन उन लोगों को राजी आपको करना होगा.
तब यश चोपड़ा ने रेखा और जया दोनों से खुद बात की, दोनों को ही उन्होंने राजी कर लिया. सबसे बड़ी बात उनके फेवर में ये थी कि अमिताभ बच्चन राजी थे. चोपड़ा ने उन दोनों को अच्छे से समझा दिया कि सैट पर कोई गडबड़ नहीं होनी चाहिए. इधर यश चोपड़ा की दूसरी मुश्किल भी थी, स्मिता और परवीन को मना करना. चूंकि दोनों ही इस मूवी को लेकर काफी उत्साहित थीं.
परवीन से उनकी ट्यूनिंग अच्छी थी, उसे बुरा नहीं लगा लेकिन शशि कपूर को ये जिम्मेदारी दी गई कि वो स्मिता पाटिल को मना करें, फिर भी स्मिता ने इसे दिल पे ले लिया था. उसकी वजह भी थी, उनको गिनती की कॉमर्शियल फिल्में करनी होती थीं, और वो अमिताभ के साथ उन्हें सहजता से कर पाती थीं. वैसे ये अकेली फिल्म थी, जिसमें शशि कपूर ने अमिताभ के बड़े भाई का रोल किया था, वरना हर फिल्म में अमिताभ ने ही शशि कपूर के बड़े भाई का रोल किया है चाहे वो सुहाग हो या दीवार. इस तरह ‘सिलसिला’ की फाइनल कास्ट में रेखा और जया की एंट्री हुई.
Happy Birthday Rekha:अदाओं की मल्लिका रेखा के जन्मदिन पर सुनिए उनके फिल्म के 10 बेहतरीन गानें
Happy Birthday Rekha:जाने क्या है इस उम्र में भी रेखा के जवान लुक का राज़