Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कॉमेडी का धंधा बंद होने के बाद फैल और फूल गए कपिल शर्मा की पहली फोटो

कॉमेडी का धंधा बंद होने के बाद फैल और फूल गए कपिल शर्मा की पहली फोटो

कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा से फेमस हुए कॉमेडियन कपिल शर्मा अब पहले से बदले हुए लग रहे है. इंटरनेट पर उनकी नई वायरल हो रही फोटो में कपिल पहले से ज्यादा फैले और फूले हुए नजर आ रहे है. फोटो में कपिल का वजन काफी बढ़ा हुआ लग रहा है. इन फोटो को देख तो यहीं लग रहा है कि कपिल की हालात इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रही.

Advertisement
kapil sharma gain weight is unrecognisable in his new photo
  • August 28, 2018 5:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कॉमेडियन कपिल शर्मा का हुलिया बदला बदला सा नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हुई कपिल शर्मा की नई फोटो ने उनके फैंस को हैरत में डाल दिया है. पहले से ज्यादा मोटे लग रहे कपिल शर्मा का नया रुप देख फैंस भी बोलेंगे, ये क्या हाल कर लिया कपिल ने. फूले हुए गालों और फैले शरीर में कपिल को देखना उनके फैंस को भी पसंद नहीं आएगा.

कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा में ठीकठाक नजर आने वाले कपिल अब फैल और फूल गए है. कपिल की वायरल हुई फोटो में वे अपनी मां के और छोटी बच्ची के साथ नजर आ रहे है. लगता है कपिल इन दिनों अपने परिवार के साथ टाइम बिता रहे है.सोशल मीडिया पर उनकी वायरल हो रही फोटो रक्षाबंधन के समय की है.

पंजाब के अमृतसर में अपने परिवार के साथ राखी का त्योहार मना रहे कपिल की ये नई फूली हुई फोटो ने उनके फैंस को सकते में ला दिया है. इससे पहले जब जून महीने में कपिल शर्मा एयरपोर्ट पर दिखें थे तब भी उनका वजन काफी बढ़ा हुआ लग रहा था. लाइमलाइट से दूर, कपिल शर्मा ने हाल ही में अनाउंस किया की वो जल्द टीवी पर वासपी करेंगे.

Tags

Advertisement