Advertisement

Amitabh Bachchan ने ऐसे बनाया Raju Srivastav का जीवन

नई दिल्ली : यह साल काफी ख़ास है क्योंकि इस वर्ष सिनेमा 110 साल का हो गया है और आज अमिताभ बच्चन पूरे 80 साल के हो गए हैं. बिग बी का जीवन कई लोगों को सालों साल तक प्रेरित करता रहेगा. उनके जीवन से कई ऐसे नाम जुड़े हुए हैं जिन्होंने खुद को सदी […]

Advertisement
Amitabh Bachchan ने ऐसे बनाया Raju Srivastav का जीवन
  • October 11, 2022 8:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : यह साल काफी ख़ास है क्योंकि इस वर्ष सिनेमा 110 साल का हो गया है और आज अमिताभ बच्चन पूरे 80 साल के हो गए हैं. बिग बी का जीवन कई लोगों को सालों साल तक प्रेरित करता रहेगा. उनके जीवन से कई ऐसे नाम जुड़े हुए हैं जिन्होंने खुद को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को समर्पित कर दिया.

आज भी एक मिमक्री आर्टिस्ट सबसे पहले अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करता है. लेकिन ऐसा पहले नहीं हुआ करता था. अमिताभ बच्चन की मिमक्री का चलन लेकर आने वाले और कोई नहीं बल्कि दिवंगत कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव थे जिन्होंने अमिताभ बच्चन को अपना जीवन समर्पित कर दिया था. क्या हैं दोनों के बीच की ये कहानी आइए आपको बताते हैं.

बच्चन और श्रीवास्तव का ये है कनेक्शन

राजू श्रीवास्तव का नाम गजोधर भइया से भले ही फेमस हुआ हो लेकिन उनकी अमिताभ बच्चन की मिमक्री को आज तक कोई टक्कर नहीं दे पाया है. अमिताभ बच्चन से वह कितना प्रभावित थे इस बात को देश का बच्चा-बच्चा जानता है. राजू श्रीवास्तव ने एक बार खुद इस बारे में बात था कि जब वह मुंबई में अपना सपना पूरा करने आए थे तो उन्हें अमित जी की मिमिक्री के अलावा और कुछ नहीं आता था. इतना ही नहीं अमिताभ के फैन होने के कारण उन्हें अमित जी के फिल्मों के सभी डायलॉग्स भी याद रहा करते थे. अमिताभ बच्चन की वजह से ही उन्हें उनका पहला काम मिला था. उन्होंने अपनी और बच्चन साहब की पहली मुलाकात का भी एक किस्सा सुनाया था.

ऐसे शुरू हुई मिमिक्री

बचपन से ही राजू काफी टैलेंटेड थे. स्कूल के दिनों में उनका पढ़ाई में मन नहीं लगता था उन्हें बस 15 अगस्त और 26 जनवरी का इंतजार रहता था. ऐसे में स्कूल के प्रोग्राम हुआ करते थे जिसमें राजू इंदिरा गांधी की नकल करते थे. लेकिन बचपन में उन्होंने एक बार शोले फिल्म देखी थी. उन्होंने बताया था कि उस दिन के बाद वह अचानक अमिताभ बच्चन के स्टाइल में बात करने लगे और वह उनके सबसे बड़े फैन भी बन गए.

बिग बी की वजह से मिला काम

मुंबई में जब राजू आए तो उन्हें बैंड में काम मिला. उस दौर में राजू कुछ करना तो चाहते थे लेकिन उन्हें कोई काम नहीं आता था सिवाए अमिताभ बच्चन की मिमिक्री के. कमाल की बात ये थी कि उस समय देवानंद, दिलीप कुमार, ओम प्रकाश, शत्रुघ्न सिन्हा की मिमिक्री करने वाले बहुत थे लेकिन अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करने वाला कोई नहीं था. बस इसी के बाद से राजू को उनकी मिमिक्री के लिए काम मिलने लगा. पहली बार उन्हें अमिताभ बच्चन की मिमिक्री के लिए 50 रुपए मिले थे.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement