• होम
  • मनोरंजन
  • ऐसा होना मुश्किल है…सलमान-शाहरुख संग काम करने को लेकर ये क्या बोल गए आमिर खान?

ऐसा होना मुश्किल है…सलमान-शाहरुख संग काम करने को लेकर ये क्या बोल गए आमिर खान?

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी नई गर्लफ्रेंड को लेकर लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आमिर ने दो बड़े सुपरस्टार्स शाहरुख खान और सलमान खान के साथ काम करने को लेकर कुछ बातें कही है, जो कि सोशल मीडिया पर चर्चा तो विषय बन गई हैं.

aamir khan, salman khan, shah rukh kahan
  • March 23, 2025 11:59 am Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी नई गर्लफ्रेंड को लेकर लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। बता दें, एक्टर ने अपने चार दशक लंबे करियर में कई यादगार फिल्में दी हैं, जहां उनकी प्रोफेशनल लाइफ भी हमेशा चर्चा में रहती है। वहीं हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आमिर ने अपने करियर, पर्सनल लाइफ और इंडस्ट्री के दो बड़े सुपरस्टार्स शाहरुख खान और सलमान खान के साथ काम करने को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

क्या तीनों खान एक साथ आएंगे नजर?

आमिर खान से जब एक इंटरव्यू में ये सवाल पूछा गया कि क्या बॉलीवुड के तीनों खान एक साथ नजर आएंगे? एक्टर ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वे सलमान और शाहरुख के साथ फिल्म करना पसंद करेंगे, लेकिन इसके लिए एक बेहतरीन स्क्रिप्ट मिलना जरूरी है। इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि, “हमने इस बारे में बातचीत की है और अगर कोई अच्छी स्क्रिप्ट आती है, तो हम जरूर साथ काम करेंगे। लेकिन ऐसा मुश्किल है क्योंकि तीन हीरो वाली फिल्म मिलना आसान नहीं होता।”

आगे आमिर ने कहा कि वे सिर्फ पुरानी यादें ताजा करने के लिए ऐसा नहीं करना चाहते, बल्कि इसलिए क्योंकि उन्होंने शाहरुख और सलमान के साथ कभी एक ही फिल्म में काम नहीं किया है।

शाहरुख के साथ कभी नहीं आए

बता दें कि आमिर खान और सलमान खान ‘अंदाज अपना अपना’ में साथ काम कर चुके हैं, जो आज भी एक कल्ट क्लासिक मानी जाती है। हालांकि आमिर और शाहरुख खान कभी किसी फिल्म में साथ नहीं आए। इस पर आमिर ने कहा, “मैं शाहरुख के साथ काम करना पसंद करूंगा और अगर हम तीनों साथ आते हैं, तो दर्शकों को भी बहुत मजा आएगा।” इसके बाद ये तो साफ है कि आमिर सलमान और शाहरुख संग काम करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उनके अनुसार ये होना इतना आसान भी नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि स्क्रिप्ट में तीनों खान एक हीरो के रूप में देखना मुश्किल है।

ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड को शादी तय करने के लिए बुलाया घर, ससुर की बिगड़ी नियत, जंगल में ले जाकर कर डाला रेप