नई दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे महंगा किसका बॉडी गार्ड है. अगर आपका ध्यान सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा की तरफ जा रहा है तो आप गलत है. इसमें कोई दोराय नहीं है कि सलमान के बॉडीगार्ड शेरा की इनकम अच्छी- खासी है. परंतु वो बॉलीवुड के सबसे मंहगे बॉडीगार्ड नहीं हैं. तो चलिए बॉलीवुड के सबसे महंगे बॉडी गार्ड से मिलवाते हैं. ये कोई और नहीं शाहरुख खान के बॉडी गार्ड रवि सिंह है. जो बॉ़लीवुड के सबसे महंगे बॉडीगार्ड हैं. रवि सिंह किंग खान की सिक्योरिटी का जिम्मा संभालते हैं. किंग खान के बॉडी गार्ड की सैलरी इतनी है. जितनी की बड़े बड़े एक्टर की फीस भी नहीं होती होगी.
शाहरुख खान की सुरक्षा का जिम्मा पिछले 10 साल से रवि सिंह संभाल रहे हैं. उनका बर्थडे हो या एयरपोर्ट पर सुरक्षा की बात हो या विदेश में, हर वक्त साए की तरह वह किंग खान के साथ रहते हैं. शाहरुख खान के अलावा रवि सिंह उनके परिवार का भी ख्याल रखते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख के बॉडीगार्ड की सैलरी 3 करोड़ रुपये सलाना है. किंग खान उन्हें हर महीने 25 लाख रूपए सैलरी देते है. इतनी बड़ी सैलरी के साथ वह बॉलीवुड के महंगे बॉडी गार्ड बन जाते हैं. उन्हें सबसे ज्यादा पे किया जाता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा की भी अच्छी खासी सैलरी है. उनका साल का 2 करोड़ रुपये का पकैज मिलता है. इसका मतलब कि 15 लाख रुपये हर महीना मिलता है. शेरा पिछले 29 सालों से सलमान के बॉडी गार्ड हैं. सलमान शेरा को भाई की तरह मानते हैं.
अमिताभ बच्चन के बॉडीगार्ड
अमिताभ बच्चन के बॉडी गार्ड का नाम जितेंद्र हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनका सलाना पैकेज 1.5 करोड़ रुपये हैं. इसके अलावा अक्षय कुमार के बॉडीगार्ड की बात करें तो उनके सुरक्षा की जिम्मेदारी श्रेयस थेले के पास है. वह केवल अक्षय की नहीं बल्कि उनके बेटे आरव की भी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालते हैं. बता दें श्रेयस की सलाना इनकम 1.2 करोड़ रुपये हैं.
ये भी पढ़े: हिजाब पहनो वरना होगा रेप, जामिया में दिव्यांग हिंदू छात्रा पर इस्लाम कबूल करने का डाला दबाव
किंशुक वैद्य और दीक्षा नागपाल आज 22 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले…
एमसीडी अधिकारियों ने बताया कि एनडीएमसी 5.5 लाख ट्यूलिप खरीद रही है। इनमें से 25…
कमेंट्री बॉक्स में मौजूद संजय मांजरेकर से लेकर वसीम अकरम तक इस फैसले से नाखुश…
एलजी वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी की खूब तारीफ की है। LG सक्सेना ने आतिशी…
यूक्रेन द्वारा अमेरिका और ब्रिटेन से हासिल ATACMS मिसाइल और स्टॉर्म शैडो क्रूज मिसाइल रूस…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और शिवसेना (यूबीटी)…