नई दिल्ली: जाने-माने कवि और लेखक कुमार विश्वास की बेटी अग्रता की शादी हो चुकी है और अब इस खास मौके का एक इमोशनल वीडियो सामने आया है। हाल ही में कुमार विश्वास ने अपनी बेटी की शादी का एक खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा में है, जिसमें वह अपनी बेटी को दुल्हन के जोड़े में देखकर भावुक हो जाते हैं।
इस वीडियो ने सभी के दिल को छू लिया है और हर माता-पिता को भावुक कर दिया है। इस वीडियो में मंडप में एंट्री से लेकर विदाई तक की अग्रता विश्वास की कुछ खास झलकियां दिखाई गई हैं।
सोशल मीडिया पर कुमार विश्वास ने अपनी बेटी अग्रता की शादी का इनसाइड वीडियो शेयर किया है, जो किसी सपनों जैसी शादी की तरह लग रहा है। वीडियो में वह कई मौकों पर भावुक होते नजर आए। वहीं, जब उन्होंने अपनी बेटी को दुल्हन के जोड़े में देखा तो उनकी आंखें भर आईं और वह अपने आंसू नहीं रोक पाए। इतना ही नहीं, वीडियो में कुमार विश्वास की पत्नी मंजू भी रोती नजर आईं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कुमार विश्वास ने एक इमोशनल नोट भी लिखा है।
अंदर के वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही उनकी बेटी शादी के जोड़े में उन्हें देखती है, तो वह भावुक हो जाते हैं। अगले ही पल जब वह मंडप में जाती है, तो वह अपने आंसू छिपाने की कोशिश करते नजर आते हैं, लेकिन चाहकर भी वह अपनी भावनाओं को छिपा नहीं पाते। वीडियो शेयर करते हुए कुमार विश्वास ने भावुक कैप्शन लिखा, ‘एक पिता के लिए इससे बड़ा कोई दिन नहीं होता… मेरी प्यारी बेटी, जब तक मेरे आशीर्वाद की छाया तुम्हारे साथ है, कोई भी परेशानी तुम्हें छू नहीं सकती… हमेशा खुश रहो।’
“हिमवंत जिमि गिरिजा महेसहि हरिहि सागर दई।
तिमि जनक रामहि सिय समरपी बिस्व कल कीरति नई॥”❤️🙏 pic.twitter.com/0Piu9uOSbF— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 6, 2025
मशहूर कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास के दामाद पवित्र खंडेलवाल एक बिजनेसमैन हैं। वह डेयरी उत्पाद बनाने वाली ‘ऑल्ट फूड्स’ कंपनी के सह-संस्थापक हैं।
यह भी पढ़ें :-