Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अमिताभ बच्चन की पार्टी में बिना बुलाए घुस गए थे ये मशहूर सिंगर, जानें क्या है सच

अमिताभ बच्चन की पार्टी में बिना बुलाए घुस गए थे ये मशहूर सिंगर, जानें क्या है सच

आपको बता दें मीका सिंह बिन बुलाये एक दिन अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में पहुंच गए थे। ऐसा उन्होंने जान कर नहीं किया बल्कि एक दिन दलेर मेहंदी ने उनके साथ प्रैंक किया था। मीका सिंह का कहना है कि उन्हें इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा प्यार शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन से मिला है।

Advertisement
Amitabh Bachchan's party
  • December 30, 2024 3:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड और पंजाबी इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर मीका सिंह ने अपने एक इंटरव्यू में एक बड़ा खुलासा किया है। मीका सिंह इंटरव्यू में यह बताया है कि एक दिन वह बिना बुलाए बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में पहुंच गए थे, परंतु ऐसा उन्होंने जान कर नहीं किया बल्कि मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी ने उनके साथ प्रैंक किया था। मीका सिंह का कहना है कि उन्हें इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा प्यार शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन से मिला है। वे बिग बी के इतने बड़े फैन हैं कि एक बार बिना बुलाए एक्टर की दिवाली पार्टी में पहुंच गए थे।

मीका सिंह ने बताया सच

एक इंटरव्यू में मीका सिंह ने बताया की वह अक्सर अमिताभ बच्चन के घर के सामने से गुज़रा करते हैं। ऐसा ही दिवाली के दिनों भी होता है और वह बच्चन के घर की सजावट को देख कर खुश होते थे और सोचते थे कभी दिवाली पार्टी में मैं भी इन्वाइट हो पाऊं। उन्होंने बताया वह एक दिन बिन बुलाये घर के अंदर चले गए और गेट के दो चक्कर लगा कर वापस आ गए मीका सिंह ने आगे बताया कि-वह अक्सर अमिताभ को मैसेज भी किया करते थे और एक दिन उन्हें अमिताभ का जवाब आया जिसमें लिखा था कि- “भगवान तुम्हारा भला करे”। यह बात मीका ने दलेर को बताई तो उन्होंने कहा तुम जिस से बात करते हो वह असली नहीं है-मैं तुम्हारी असली बच्चन से बात कराता हूँ। ऐसा कह कर उन्होंने एक कॉल की और कहा “हेलो” बच्चन सर मेरा भाई आपसे बात करना चाहता है और ऐसा करके मीका की बात किसी नकली बिग बी से करा दी।

अमिताभ बच्चन से मुलाकात की

मीका ने बताया जब उन्होंने कॉल पर किसी और से बात की तो उन्हें उस शख्स की आवाज़ बिल्कुल बच्चन जैसी लगी। उन्होंने बताया कि- जब उन्होंने कॉल पर बात की तब वह सम्मान से खड़े हो गए थे। उन्हें बिल्कुल भी नहीं लगा की दलेर पाजी ने उनके साथ मजाक किया है। इसके बाद मीका सिंह ने बच्चन को मैसेज करना बंद कर दिया। उन्हें लगा जिनका नंबर उनके पास है वह नकली है। इस घटना के कुछ समय बाद मीका की मुलाकात बच्चन सर से हुई और उन्होंने मीका सिंह से कहा- तुमने मुझे मैसेज करना बंद क्यों कर दिया तुम मुझे मैसेज किया करो। तब मीका सिंह को पता चला की उनके साथ दलेर पाजी ने मजाक किया था।

Also Read…

भयानक होने वाली है 2025 की शुरुआत, चारों तरफ दिखेगा तबाही का मंजर, भविष्यवाणी से हड़कंप

Advertisement