मशहूर ड्रामा सीरीज 'वन ट्री हिल' के मशहूर एक्टर पॉल टील ने 35 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. एक्टर को कैंसर था, जिसके चलते उनकी मौत हो गई. एक्टर की मंगेतर एमिलिया टोरेलो ने उनके निधन के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. एमिलिया ने बताया कि कैसे पॉल ने कभी हार नहीं मानी और जीवन के लिए संघर्ष करते हुए उन्होंने हर दिन को पूरे उत्साह और खुशी के साथ जीने की कसम खाई.
नई दिल्ली: मशहूर ड्रामा सीरीज ‘वन ट्री हिल’ के मशहूर एक्टर पॉल टील ने 35 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. एक्टर को कैंसर था, जिसके चलते उनकी मौत हो गई. उनके निधन की खबर की पुष्टि उनकी करीबी दोस्त सुजैन टॉलर वाल्टर्स ने की है। एक्टर की मौत की खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक फैल गया है. वाल्टर्स ने भी टील की उत्कृष्ट प्रतिभा और व्यक्तित्व की प्रशंसा की है। उनके निधन की खबर से फैंस काफी परेशान हैं. वाल्टर्स ने कहा कि यह बहुत दुखद है कि पॉल टील इस दुनिया को छोड़कर चले गए।
एक्टर की मंगेतर एमिलिया टोरेलो ने उनके निधन के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. एमिलिया ने बताया कि कैसे पॉल ने कभी हार नहीं मानी और जीवन के लिए संघर्ष करते हुए उन्होंने हर दिन को पूरे उत्साह और खुशी के साथ जीने की कसम खाई.
आगे उन्होंने बताया कि टील ने कैंसर की बीमारी का आखिरी वक्त तक बहुत साहस के साथ सामना किया था. टोरेलो ने कहा कि वह न सिर्फ मेरा पार्टनर है बल्कि मुझे दुनिया से मिला सबसे बड़ा तोहफा भी है। वह उनकी यादों को हमेशा संजोकर रखने का वादा भी करती नजर आईं।
ये भी पढ़ें: सोनपरी की ‘सोना आंटी की नई वेब सीरीज का ट्रेलर हुआ रिलीज, पैठणी सीड़ी का भी है चर्चा