Inkhabar logo
Google News
मशहूर तवायफ की बेटी थी 'कपूर खानदान' की ये बहू, अंधेरे से निकलकर बॉलीवुड में कमाया खूब नाम, जानें दर्दनाक कहानी

मशहूर तवायफ की बेटी थी 'कपूर खानदान' की ये बहू, अंधेरे से निकलकर बॉलीवुड में कमाया खूब नाम, जानें दर्दनाक कहानी

नई दिल्ली: 80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस और कपूर खानदान की बहू नीतू कपूर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. नीतू ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत महज 8 साल की उम्र में की थी. फिर बड़े होने के बाद उन्होंने 1966 में राजेंद्र कुमार और वैजयंतीमाला के साथ फिल्म सूरज से डेब्यू किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नीतू कपूर तवायफों के परिवार से हैं. उनकी मां एक वैश्या थीं.

नीतू कपूर की दर्दभरी जिंदगी

नीतू कपूर का जन्म नई दिल्ली में एक पंजाबी सिख परिवार में हुआ था. बचपन में उनका नाम हरनीत कौर था. उनकी मां राजी कौर सिंह हमेशा से अभिनेत्री बनना चाहती थीं. लेकिन उनका ये सपना पूरा नहीं हो सका तो उन्होंने अपनी बेटी को एक्ट्रेस बनाया. लेकिन जहां से नीतू कपूर आई हैं वहां की कहानी काफी संघर्ष भरी है. नीतू कपूर की नानी को उनके ही रिश्तेदारों ने कोठे पर बैठा दिया था. जब हरजीत 10 साल की थीं तब उनके माता-पिता का निधन हो गया. उसके चाचा-चाची ने उसे दिल्ली के एक वेश्यालय में बेच दिया.

वेश्यालय में किसी तरह करती गुजारा

नीतू सिंह की मां हरजीत करीब 8 साल तक वेश्यालय में किसी तरह गुजारा करती रहीं, लेकिन फिर मौका पाकर वहां से भाग निकलीं और लखनऊ पहुंच गईं और दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गईं. इसके बाद वह दोबारा कोठे पर आ गई. उन्होंने वेश्यालय दलाल फतेह सिंह से शादी की और उनकी एक बेटी थी. लेकिन हरजीत को कोठे की शर्तों के मुताबिक बेचा जाता रहा. उन्होंने अपनी बेटी का नाम राजी सिंह रखा जो कि नीतू कपूर की मां थीं।

नीतू कपूर का असली नाम हरनीत

नीतू कपूर की मां राजी को बचपन से ही एक्ट्रेस बनने का शौक था. लेकिन जब वह बड़ी हुईं तो 14 साल की उम्र में उन्हें भी बिजनेस में धकेल दिया गया, लेकिन वह यहीं नहीं रुकीं. वह 22 साल की उम्र में घर से भाग गईं. उनकी मुलाकात दर्शन सिंह नाम के लड़के से हुई, जिनसे उन्होंने शादी की और बेटी हरनीत को जन्म दिया. जिन्हें पूरी दुनिया नीतू सिंह के नाम से जानती है. जब हरनीत पांच साल की हुई तो वह अपने माता-पिता के साथ दिल्ली से मुंबई आ गईं.

Neetu Kapoor Raji Kaur

अभिनेत्री बनने का सपना

इस बीच, उनकी माँ ने उनके अभिनेत्री बनने के सपने को पूरा करने के लिए संघर्ष करना शुरू कर दिया. लेकिन उन्हें एहसास हुआ कि अब बहुत देर हो चुकी है. ऐसे में राजी ने अपनी बेटी का सपना पूरा किया और हरनीत को एक्ट्रेस बनाने के लिए काफी संघर्ष किया. आख़िरकार उनकी मेहनत रंग लाई और हरनीत यानी नीतू कपूर को राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म सूरज के लिए बाल कलाकार के रूप में चुना गया।

Also read…

जेल में लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर…यूपी के इस शख्स ने वीडियो जारी कर खुलेआम दी धमकी

Tags

bollywood actressfamilies of courtesansinkhabarinkhabar latest newskapoor familyNeetu Kapoor's painful lifeNeetu Kapoor's real name is HarneetRajshree Productiontoday inkhabar hindi news
विज्ञापन