मुंबई: टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस लगभग 20 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस दौरान शो में कई कंटेस्टेंट्स आए, जिन्होंने अपनी शख्सियत से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। कुछ अपनी शालीनता और खुशमिजाजी के लिए जाने गए, तो कुछ अपने गुस्से और विवादों के कारण सुर्खियों में छा गए। इन्हीं में एक कंटेस्टेंट ऐसी भी रही, जिनके गुस्से और विवादों को लेकर दर्शक आज भी उन्हें याद करते है।
कौन है वो कंटेस्टेंट
यह शख्स कोई और नहीं बल्कि शो के चौथे सीजन में हिस्सा लेने वाली डॉली बिंद्रा है, जिन्हें बिग बॉस के इतिहास की सबसे विवादित और आक्रामक कंटेस्टेंट माना जाता है। डॉली ने अपने गुस्से और तेज-तर्रार स्वभाव से शो को कई बार हिलाया। वह अपने मुंहफट स्वभाव के लिए जानी गईं और कई बार सीजन 4 में आए बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ भी उनके झगड़े देखने को मिले।
श्वेता तिवारी से भिड़ी डॉली
बिग बॉस के चौथे सीजन में डॉली का सबसे बड़ा झगड़ा विजेता श्वेता तिवारी के साथ हुआ था। इस दौरान उनके बीच की बहस और झगड़ा लंबे समय तक चर्चा का विषय बना रहा। हालांकि अपने आक्रामक स्वभाव के बावजूद, डॉली शो में टॉप 4 तक पहुंची और सभी को एंटरटेन किया।
डॉली का बॉलीवुड करियर
बिग बॉस से पहले और बाद में, डॉली बिंद्रा ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। वे गदर, दबंग 3, गदर 2, खिलाड़ी 420, तलाश, डॉली की डोली जैसी बड़ी फिल्मों का हिस्सा रही हैं। इसी के साथ ही उन्होंने न केवल शो में बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Winner: करणवीर मेहरा बने ‘बिग बॉस 18’ के विजेता, ट्रॉफी और लाखों की प्राइज मनी जीती