मिस वर्ल्ड टूरिज्म इंडिया का खिताब जीतने वाली एक्ट्रेस इशिका तनेजा ने ग्लैमर की दुनिया छोड़ हाल ही में जबलपुर में द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज से गुरु दीक्षा ली।
मुंबई: मिस वर्ल्ड टूरिज्म इंडिया का खिताब जीतने वाली और बॉलीवुड एक्ट्रेस इशिका तनेजा ने ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कहकर संन्यास ले लिया है। बता दें इशिका ने हाल ही में जबलपुर में द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज से गुरु दीक्षा ली। इस दौरान वे भगवा वस्त्रों में साध्वी के रूप में नजर आईं। वहीं इशिका ने अपने इस फैसले को अपनी ज़िंदगी का सबसे महत्वपूर्ण मोड़ बताया।
इशिका ने बताया कि उनका बचपन से ही धर्म और अध्यात्म की ओर रुझान था, लेकिन फिल्म और मॉडलिंग करियर में व्यस्तता के कारण वे इस दिशा में समय नहीं दे पाईं। गुरु दीक्षा लेने के बाद उन्होंने कहा, “गुरुजी का आदेश था कि मैं जबलपुर आकर दीक्षा लूं और आज मुझे यह सौभाग्य प्राप्त हुआ।”
साल 2017 में मिस वर्ल्ड टूरिज्म इंडिया का खिताब जीतने के बाद इशिका ने मॉडलिंग और फिल्मों में कदम रखा। मधुर भंडारकर की फिल्म इंदु सरकार और वेब सीरीज हद में उनके अभिनय को सराहा गया। हालांकि अपने करियर में ऊचाइयों पर होने बावजूद भी उन्होंने शोहरत को त्यागकर धर्म और समाजसेवा को अपने जीवन का उद्देश्य बना लिया।
इशिका ने दिल्ली में आयोजित सनातन धर्म संसद में हिस्सा लेकर धर्म और संस्कृति की रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की थी। उन्होंने कहा, “अगर मैं अपने धर्म की रक्षा नहीं कर सकती, तो मुझे देश की बेटी कहलाने का कोई अधिकार नहीं।” इसके साथ ही इशिका ने युवाओं से धर्म और अध्यात्म के प्रति जागरूक होने की बात कही है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अभी नहीं तो कभी नहीं और धर्म व समाज के उत्थान में युवाओं की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताया। इशिका के इस कदम के बाद इंडस्ट्री में सभी लोग काफी हैरान, साथ ही कुछ का कहना है कि इससे नई पीढ़ी को धर्म की रक्षा करने के प्रति प्रेरणा मिलेगी।
ये भी पढ़ें: फिल्म Emergency के सीन काटने पर कंगना रनौत भड़की, कहा- मज़ाक बनाने…