Advertisement

इंडियन खाने को इस हसीना ने बताया था घिनौना, अब अंबानी परिवार ने शादी में बुलाया

Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत आज यानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट से शादी के बंधन में बंध जायेंगे। शादी मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी, जिसमें देश-विदेश के कई VVIP मेहमान शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि शादी में शामिल होने […]

Advertisement
इंडियन खाने को इस हसीना ने बताया था घिनौना, अब अंबानी परिवार ने शादी में बुलाया
  • July 12, 2024 9:47 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत आज यानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट से शादी के बंधन में बंध जायेंगे। शादी मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी, जिसमें देश-विदेश के कई VVIP मेहमान शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि शादी में शामिल होने के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को निमंत्रण भेजा गया है। इस शादी में शामिल होने के लिए रियलिटी टीवी स्टार व अमेरिकन मॉडल किम कार्दशियन भी आईं हैं। बता दें कि 12 साल पहले किम कार्दशियन ने इंडियन खाने को घिनौना बताया था।

इंडियन खाने को बताया था भद्दा

किम कार्दशियन एक फेमस मॉडल है। उन्हें इंस्टाग्राम पर 36 करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। किम और उनकी बहन क्लोई कार्दशियन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंच गईं हैं। ‘कीपिंग अप विद कार्दशियन’ और ‘द कार्दशियन’ जैसे रियलिटी शो से करने वाली किम हमेशा विवादों में रहती हैं। जिस इंडियन खाने को उन्होंने डिस्गस्टिंग कहा था, उसे खाने अब भारत पहुंची हैं। दरअसल 2012 में कीपिंग अप विद कार्दशियन के एक एपिसोड में उन्होंने इंडियन खाने को घिनौना बताया। इस बात को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया, जिसके बाद उन्होंने कहा था कि उनका इरादा भारतीय लोगों को अपमान करना नहीं था।

2500 से ज्यादा फूड आइटम

बता दें कि अनंत-राधिका की शादी में 2500 से ज्यादा फूड आइटम बनाए जायेंगे। इसकी जिम्मेदारी अलग-अलग फ़ूड वेंडर्स को दी गई है। 10 से ज्यादा इंटरनेशनल शेफ फ़ूड आइटम्स बनाएंगे। अंबानी परिवार ने इंडोनेशिया की कोकोनट कैटरिंग कंपनी को बुलाया है, जो 100 से ज्यादा नारियल से बनी डिश मेहमानों के सामने पेश करेगी। फ़ूड आइटम्स में काशी की चाट और मद्रास कैफे की फिल्टर कॉफी भी रहेगी। मेहमानों को इटैलियन और यूरोपियन स्टाइल का फ़ूड भी परोसा जाएगा। इंदौर के गराडू चाट, मुंगलेट और केसर क्रीम वडा फ़ूड मेन्यू में शामिल है। भारत के अलग-अलग राज्यों के स्पेशल फ़ूड का भी स्टाल लगाया जाएगा।

 

आज सात जन्मों के बंधन में बंधने जा रहे हैं अनंत-राधिका, जानिए बारात से लेकर वरमाला तक की टाइमिंग

Advertisement