मुंबई: जैकलीन फर्नांडीज इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर लगातार चर्चा में हैं और यह बात किसी से छिपी नहीं है। सुकेश चंद्रशेखर की वजह से जैकलीन लगातार अदालत में डेरा डाले हुए हैं। ऐसे में अक्सर यह मामला सुर्खियों में बना रहता है। जैकलीन के अलावा एक और एक्ट्रेस हैं जो सुकेश चंद्रशेखर की वजह से कानूनी पचड़े में फंस गई हैं और वो हैं नोरा फतेही। लेकिन दावा है कि इन दोनों अभिनेत्रियों के अलावा एक और अभिनेत्री है जिसका नाम अब सुकेश चंद्रशेखर फर्जीवाड़े मामले में सामने आया है। अपराधी से मिलने अक्सर तिहाड़ जेल जाती थी यह एक्ट्रेस जी हां, मामले को लेकर जो नए खुलासे हो रहे हैं वह चौकाने वाले हैं।
दिल्ली पुलिस की तरफ से दायर किए गए 200 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में आरोप है कि अप्रैल-मई 2018 में तीन एक्ट्रेस/मॉडल सुकेश से मिलने तिहाड़ जेल आती थी। इस चार्जशीट में इन तीनों अभिनेत्रियों ने कथित तौर पर पुलिस पूछताछ में सुकेश से जुड़े सभी राज खोले थे। इन तमाम अभिनेत्रियों के बयान से पता चलता है कि सुकेश ने तिहाड़ जेल के बड़े अधिकारियों को रिश्वत देकर अपने पक्ष में कर लिया था, जिससे उसे काफी फायदा हुआ।
खबरों की मानें तो जेल में रहते हुए भी सुकेश ऐशो-आराम की जिंदगी जी रहा था। दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि ये अभिनेत्रियां सुकेश से मिलने के लिए 1 से 1.5 लाख रुपये लेती थीं और 45 मिनट से 1 घंटे तक उनसे मुलाकात करती थीं। इतना ही नहीं जब एक एक्ट्रेस सुकेश से मिलने आईं तो उन्हें एक खास कमरा दिया गया, जहां टीवी, फ्रिज और एयर कंडीशनिंग की व्यवस्था की गई थी। यहां सुकेश ने अभिनेत्रियों से मुलाकात की। हालांकि अब तक इस तीसरी एक्ट्रेस का नाम सामने नहीं आया है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि इन्हीं एक्ट्रेसेस ने पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा किया है। अभिनेत्रियों ने यह भी बताया कि जब उन्हें सुकेश से मिलने तिहाड़ जाना होता था तो गेट नंबर तीन से जेल में प्रवेश करते हुए एक बीएमडब्ल्यू कार उन्हें उठा लेती थी। इस मामले में तिहाड़ जेल के पूर्व महानिदेशक संदीप गोयल को निलंबित कर दिया गया था.
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…