Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कसौटी जिंदगी की रीमेक की शूटिंग शुरू, एरिका फर्नांडीस में दिखी प्रेरणा बासु की झलक

कसौटी जिंदगी की रीमेक की शूटिंग शुरू, एरिका फर्नांडीस में दिखी प्रेरणा बासु की झलक

एकता कपूर ने जबसे 'कसौटी जिंदगी की' के रीमेक का ऐलान किया इस शो के प्रसंशक खुश हो गए. 'कसौटी जिंदगी की' के रीमेक कुछ रंग प्यार के ऐसे भी की फेम एरिका फर्नांडीस नजर आएंगी. शो की शूटिंग शुरू हो गई जिससे एरिका का लुक सामने आया है. काले सूट में एरिका हूबहू प्रेरणा बासु के अंदाज में नजर आ रही हैं.

Advertisement
fernandes starts shooting kasautii zindagii kay remake
  • July 11, 2018 2:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. कसौटी जिंदगी की धरावाहिक ने अपने समय में काफी धमाल मचाया था. इस शो में प्रेरणा और अनुराग बासु की रोमांटिक केमिस्ट्री ने हर किसी के दिल में जगह बना ली थी. सालों बाद जब एकता कपूर ने अपने इस टीवी सीरियल के रीमेक का ऐलान किया तो दर्शक खासे उत्साहित हो गए. हर किसी के जहन में बस एक ही बात आने लगी की इस बार प्रेरणा और अनुराग की जगह एकता कपूर किस कलाकार को इस धारावाहिक में रोमांस का देंगी चांस. हालांकि शो की शूटिंग शुरू हो गई है जिसमें एरिका फर्नांडीस नजर आ रही हैं लेकिन मेल एक्टर का चेहरा साफ दिखाई नहीं दे रहा है.

शो के प्रोमो की एक झलक सामने आई जिसमें एरिका का चेहरे तो साफ नजर आ रहा है लेकिन मेल लीड में शाहीर शेख हैं या नहीं ये साफ नहीं हो पा रहा है और ना ही शाहीर की तरफ से ऐसी कोई पुष्टि की गई है कि वो एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की में नजर आएंगे.  एरिका का अंदाज एकदम प्रेरणा की तरह है. काले चूढ़ीदार और कुर्ते में एरिका हूबहू प्रेरणा यानी की श्वेता तिवारी की तरह लग रही हैं. कुछ दिनों पहले तक एरिका ने भी इस बात का खंडन किया था कि वो इस शो का हिस्सा हैं लेकिन अब इन तस्वीरों से ये साफ हो गया है कि उन्होंने इस शो में प्रेरणा की जगह ली है.

https://www.instagram.com/p/Bk-ha5AnWSJ/?taken-by=ericajfernaneds_arabfc

https://www.instagram.com/p/Bk9wI6vnLEp/?taken-by=ericajfernaneds_arabfc

मेल लीड शाहीर शेख नजर आएंगे या फिर कोई और ये बात अभी भी साफ नहीं हो पाई है और ना ही तस्वीरों में साफ हो पा रहा है कि आखिर लीड रोल कौन निभा रहा है. हालांकि कि खबरों की माने को अनुराग बासू के रोल के लिए एकता कपूर ने शाहीर को ही अप्रोच किया था. खबर तो ये भी आई थी कि एरिका के अपोजिट अंगद बेदी या फिर मोहित रैना भी नजर आ सकते हैं. खैर अब जब फीमेल लीड का खुलासा हो ही गया है तो जल्द ही मेल लीड से भी पर्दा उठ जाएगा. 

Sunny Leone Biopic Teaser: करणजीत कौर द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी का टीजर रिलीज, इस दिन सामने आएगी सनी लियोनी की कहानी

Video: कंगना रनौत और राजकुमार राव ने मजेदार अंदाज में किया मेंटल है क्या की रिलीज डेट का ऐलान

https://www.youtube.com/watch?v=DCSFFr22Y9o

https://www.youtube.com/watch?v=_-RCkMRqK1M

 

Tags

Advertisement