नई दिल्लीः ‘बैड ब्यॉज’ फेम एक्टर बाला ने अपनी मर्यादाओं को भूलकर और समाज के खिलाफ जाकर अपनी भांजी से ही शादी कर ली है। एक्टर ने 18 साल छोटी भांजी से कोकिला से तीसरी शादी की है। वे दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं और उन्हें जल्द ही अपने पहले बच्चे की उम्मीद है।
एक बातचीत में उन्होंने कहा, ‘मैं राजा की तरह जिंदगी जी रहा हूं और वह रानी की तरह। मेरे साथ सब कुछ ठीक है। अगर कोई मुझसे जलता है, तो यह उसकी गलती है। कोकिला 24 साल की है और पिछले कुछ समय से मेरे साथ है। मुझे उसके सच्चे प्यार का एहसास देर से हुआ।’
एक्टर बाला की तीसरी पत्नी कोकिला ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मामा काफी समय से अकेले थे। उनकी दरियादिली की वजह से मुझे उनसे प्यार हो गया। वह छोटी उम्र से ही सबकी मदद करते रहे हैं।’ इसके बाद अभिनेता बाला ने खुलासा किया कि कोकिला डायरी में अपने इमोशन लिखती थी। डायरी पढ़ने के बाद मैंने उनसे शादी करने का फैसला किया।
एक्टर बाला ने सबसे पहले गायिका अमृता सुरेश से शादी की, जिनसे उनका 2019 में तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने डॉ. एलिजाबेथ को अपना जीवनसाथी बनाया। एलिजाबेथ से अलग होने के बाद एक्टर की जिंदगी में भतीजी कोकिला आईं, जिनसे उन्होंने 23 अक्टूबर को शादी की। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह उनकी चौथी शादी है, लेकिन एक्टर ने मीडिया से बात करते हुए इन दावों को खारिज कर दिया। चौथी शादी के दावों पर बाला ने कहा, “क्या लोग वाकई मानते हैं कि यह मेरी चौथी शादी है? यह बेतुका है। कानूनी तौर पर कोकिला मेरी दूसरी पत्नी हैं।” उन्होंने एलिजाबेथ उदयन से शादी के दावे को भी खारिज कर दिया, जो कथित तौर पर उनकी दूसरी पत्नी हैं।
ये भी पढ़ेंः- यूनुस से आर-पार के मूड में मोदी! बांग्लादेश को आखिरी अल्टीमेटम देने आज पहुंचेगा भारत…
सीरिया के क्रूर तानाशाह की बीबी को खतरनाक बीमारी, तख्तापलट के बाद अंग्रेजन अस्मा की…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…