Rahul Mahajan Controversy:राहुल महाजहन एक या दो नहीं बल्कि तीन टूटी शादियों का दर्द झेल चुके है .आज राहुल महाजन का जन्मदिन है. राहुल किसी पहचान के मोहताज नहीं है.उन्होंने ने कई टीवी शोज में काम करने से लेकर 17 लड़कियों संग स्वंयवर रचाने वाले राहुल अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते है. एक्टर ने बिग बॉस में हिस्सा लेकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था.
राहुल महाजन के जन्मदिन के अवसर पर हम आपको एक्टर से जुड़े कई सारे किस्सों के बारे में बताने जा रहे है. राहुल महाजन कई टीवी शोज में नजर आ चुके हैं. इनमें रियलिटी शो बिग बॉस 2, छोटे मियां – जंग नन्हें हंसगुल्लों की, छोटे मियां- चैप्टर 2, छोटे मियां बड़े मियां, राहुल दुल्हनिया ले जाएंगे, इमोशनल अत्याचार सीजन 1, जॉब टाइम टीवी,कॉमेडी क्लासेज समेत कई शो शामिल हैं.राहुल अपने काम से ज्यादा विवादों के चलते चर्चा में बने रहते थे. साल 2006 में राहुल ने श्वेता सिंह से शादी की थी.ये रिश्ता करीब साल भर में टूट गया. उसके बाद दिंसम्बर 2007 में दोनों का तलाक हो गया. राहुल महाजन ने स्वयंवर शोज में डिंपी गांगुली को अपना हमसफर चुना था. मगर राहुल की ये शादी भी सफल नहीं रही.जिसके बाद दोनों का तलाक 2015 में हो गया था.
राहुल महाजन ने तीसरी शादी अपने से 18 साल छोटी रशियन लड़की से की थी.उन्होंने साल 2018 में कजाकिस्तान की मॉडल नतालिया इलिना से शादी रचा ली थी, लेकिन राहुल की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया.नताल्या ने राहुल को छोड़ दिया और फिर इस कपल का तलाक हो गया.
ये भी पढ़े :ओटीटी पर उपलब्ध हुईं विवादास्पद बॉलीवुड फिल्में, दर्शकों को मिला नया विकल्प
समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने शुक्रवार को भाजपा सांसदों पर तीखा हमला…
आईएमडी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हो रही है, जिसका असर गुजरात में देखने…
400 से ऊपर AQI बहुत खराब स्थिति है, जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर हो सकता…
मध्य प्रदेश के देवास से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार…
20 दिसंबर को जयपुर-अजमेर हाईवे पर सुबह करीब 6 बजे एलपीजी टैंकर और ट्रक के…
बिहार के जमुई जिले में प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात का मामला चर्चा में है। जानकारी के…