Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इस अभिनेता ने 2 नौकरानियों के साथ बनाया था संबंध, पत्नी ने खुलासा कर मचाया कोहराम!

इस अभिनेता ने 2 नौकरानियों के साथ बनाया था संबंध, पत्नी ने खुलासा कर मचाया कोहराम!

नई दिल्ली: ओम पुरी बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से एक थे, जिनके दमदार अभिनय से दूसरे अभिनेता प्रेरणा लेते थे. आज वे इस दुनिया में नहीं हैं. बता दें 2017 में कार्डियक अरेस्ट से उनकी मृत्यु हो गई थी. ओम पुरी का जन्म 18 अक्टूबर 1950 को अंबाला में हुआ था. बता दें आज […]

Advertisement
OM puri
  • October 19, 2024 2:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: ओम पुरी बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से एक थे, जिनके दमदार अभिनय से दूसरे अभिनेता प्रेरणा लेते थे. आज वे इस दुनिया में नहीं हैं. बता दें 2017 में कार्डियक अरेस्ट से उनकी मृत्यु हो गई थी. ओम पुरी का जन्म 18 अक्टूबर 1950 को अंबाला में हुआ था. बता दें आज ओम पूरी का जन्मदिन है. उन्होंने फिल्मों में काम कर खूब शौहरत बटोरी थी. मगर उनका विवादों से गहरा नाता था. उनकी पत्नी नंदिता ने अपनी किताब में ये खुलासा किया था कि ओम पुरी ने अपने ही घर की दो नौकरानियों के साथ संबंध बनाया था.

नंदिता पुरी ने किया था दावा

बता दें ओम पुरी की पत्नी नंदिता पुरी पेशे से पत्रकार हैं. उन्होंने ओम पुरी की बायोग्राफी लिखी है. उनकी किताब का टाइटल ‘अनलाइकली हीरो : द स्टोरी ऑफ ओम पुरी’ है. किताब में नंदिता ने ओम पुरी के सेक्शुअल रिलेशन के बारे में बताया है. नंदिता ने बताया है कि ओम पुरी जब 14 साल के थे, तब उन्होंने घर की नौकरानी शांति के साथ संबंध बनाया था. इसके अलावा नंदिता ने ये भी दावा किया कि घर में ख्याल रखने वाली नौकरानी लक्ष्मी के साथ भी ओम पुरी के लंबे समय तक सेक्स संबंध रहे थे. दिलचस्प बात यह है कि नंदिता के अनुसार ये सारी बाते उन्हें खुद ओम पुरी ने ही बताई थी.

पत्नी पर जमकर बरसे थे ओम पुरी

ओम पुरी ने गुस्से में कहा कि मेरी पत्नी ने मेरी जिंदगी के सबसे महत्वपूर्ण और खास हिस्से को सस्ती और भद्दी गॉसिप में बदल दिया. मैंने अपनी पत्नी के साथ अपने सीक्रेट शेयर किए थे, जैसा कि हर पति अपने पत्नी से करता है. नंदिता ने अगर इसे सार्वजनिक करने का फैसला लिया था तो कम से कम उसे गरिमा बनाए रखनी थी. वे अनुभव मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा है. उसे इस बात का ख्याल नहीं आया कि समाज में मेरी क्या जगह है. मैंने आज जो कुछ भी हासिल किया है उसके लिए बहुत मेहनत की है.

ये भी पढ़े:IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड मैच में छाया बारिश का साया, जानें कैसा रहेगा बेंगलुरु का मौसम

Advertisement