नई दिल्ली: तेलुगू एक्टर राज तरुण पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. लावण्या ने दावा किया था कि राज तरुण ने उन्हें शादी के बहाने फंसाया और 11 साल के रिश्ते के दौरान उन्हें धोखा दिया. अब नरसिंगी पुलिस ने चार्जशीट दाखिल किया है. लावण्या ने एक्टर राज तरुण पर लगे आरोपों से जुड़े सारे सबूत पुलिस को दे दिए हैं. इसके आधार पर पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दी है. लावण्या ने राज तरुण पर जबरदस्ती अबॉर्शन कराने का भी आरोप लगाया था.
इस मामले में दायर की गई चार्जशीट में लावण्या की मेडिकल रिपोर्ट शामिल है जो साबित करती है कि उसका अबॉर्शन हुआ था. इसके अलावा लावण्या ने पुलिस को ऐसे सबूत भी दिए हैं जिससे पता चलता है कि राज तरुण के साथ रिलेशनशिप में रहते हुए उनका अपनी को-एक्टर मालवी मल्होत्रा के साथ अफेयर था.
लावण्या ने यह भी दावा किया कि वह और राज तरुण शादीशुदा थे. मालवी मल्होत्रा और उनके भाई ने उन्हें धमकी भी दी थी. जिसके बाद उन्होंने मामला दर्ज कराया. हालांकि राज तरूण ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया था और कहा था कि लावण्या ड्रग्स की आदी थी. इन सबके बीच अगस्त में तेलंगाना हाई कोर्ट ने राज तरुण को शर्तों के साथ जमानत दे दी.
मीडिया से बात करते हुए लावण्या ने कहा था, ‘हम शादीशुदा हैं, हमारे परिवार इस बात को जानते हैं लेकिन वह पिछले सितंबर से मुझसे छुटकारा पाने की कोशिश कर रहे हैं. हमें एक-दूसरे को जानते हुए 15 साल हो गए हैं, जिनमें से 11 साल हम साथ रहे हैं. मुझे उसका पैसा नहीं चाहिए, मैं उसे उसके पास होने से पहले से जानता था. मालवी इसे स्वीकार नहीं करेगी, लेकिन उनका अफेयर चल रहा है. उसने मुझे उसके लिए छोड़ दिया।
Also read…
ये सेलेब्स हैं बप्पा के सच्चे भक्त, खुद तैयार करते हैं मिट्टी से भगवान गणेश की मूर्ति, देखें वीडियो
राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। राजस्थान…
नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के सूत्रों के मुताबिक इस शादी में…
मालूम हो कि जनरल वीके सिंह ने सेना में सेवा देने के साथ ही केंद्र…
ल 2024 में भारतीय शेयर बाजार में IPO की बड़ी धूम देखने को मिली, जहां…
India vs Bangladesh Champions Trophy 2025: टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मैच बांग्लादेश…
दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी…