नई दिल्ली: अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2’ का माहौल इन दिनों जबरदस्त बना हुआ है। 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म के ट्रेलर को भी लॉक कर दिया गया है और इसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा। 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन को 300 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस दी गई है, जिससे वे इंडस्ट्री में सबसे अधिक फीस लेने वाले इंडियन एक्टर बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड थलपति विजय के नाम था, जो अपनी फिल्म्स के लिए 275 करोड़ रुपये ले रहे थे।
वहीं फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले फहाद फाजिल को 8 करोड़ रुपये की फीस मिली है, जो अल्लू अर्जुन के मुकाबले में काफी कम है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म में रश्मिका मंदाना भी एक अहम भूमिका में होंगी, जिन्हें 10 करोड़ रुपये की फीस मिली है। इस फीस के साथ रश्मिका भी ए-लिस्ट अभिनेत्रियों में शामिल हो गई हैं, जिनमें दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और करीना कपूर जैसी अदाकारा शामिल हैं। हालांकि हीरो और विलेन के बीच फीस का अंतर काफी बड़ा है, लेकिन इसे स्टार पावर का ही असर माना जा रहा है।
‘पुष्पा’ के पहले भाग में जहां अल्लू अर्जुन के किरदार को जनता ने खूब सराहा था. वहीं ‘पुष्पा 2’ को और भी शानदार तरीके से बनाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में इस बार कई नए और एक्साइटिंग ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। फहाद फाजिल अपने विलेन के किरदार में बेहद खतरनाक अवतार में नजर आएंगे, जो अल्लू अर्जुन के लिए मुश्किलें खड़ी करेंगे।
बता दें, पहले भाग के अंत में रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन के किरदारों की शादी होती है, ऐसे में रश्मिका का किरदार भी इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आएगा। कुल मिलाकर ‘पुष्पा 2’ दर्शकों के लिए एक बेहतरीन सिनेमैटिक एक्सपीरियंस साबित होने वाला है।
ये भी पढ़ें: गोधरा कांड पर बनी मूवी के रिलीज से पहले एकता ने दिया ऐसा बयान, सुनते ही उबल पड़ेंगे मुसलमान
दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला पहलवान…
राजस्थान के प्रतापगढ़ की सुशीला मीणा काफी सुर्खियों में हैं. सुशीला की बॉलिंग को देखते…
ट्रेन से जुड़े इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ के बीच एक…
योगी सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 15 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर…
उत्तर प्रदेश सरकार इन दिनों बिजली बिलों के बकाया भुगतान को लेकर गंभीर है और…