Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 46 साल के इस सुपरस्टार ने अपनी भाभी से शादी करने का लिया फैसला, इंडस्ट्री में मचा कोहराम !

46 साल के इस सुपरस्टार ने अपनी भाभी से शादी करने का लिया फैसला, इंडस्ट्री में मचा कोहराम !

नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे है. जो साथ काम करने वाली को-स्टार से प्यार कर बैठते है. प्यार कब और किससे हो जाए कुछ कह नहीं सकते. आज आपको टॉलीवु़ड के एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बताएंगे जो शादी करने जा रहे हैं. अभिनेता साई किरण ने अपनी फिल्मी करियर […]

Advertisement
tollywood Actor
  • November 14, 2024 1:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे है. जो साथ काम करने वाली को-स्टार से प्यार कर बैठते है. प्यार कब और किससे हो जाए कुछ कह नहीं सकते. आज आपको टॉलीवु़ड के एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बताएंगे जो शादी करने जा रहे हैं. अभिनेता साई किरण ने अपनी फिल्मी करियर से अच्छा खासा नाम कमाया है. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. साई किरण ने कई हिट फिल्में दी हैं, मगर अब उनका  करियर काफी ज्यादा नीचे गिर गया और वहीं अब उनको फिल्मों के ऑफर भी कम मिलने लगे हैं. फिल्मों के अलावा साई किरण ने सीरियल में भी काम किया है और सीरियल ने उनके करियर को अलग दिशा दी है.

कई शोज में किया काम

साई किरण ने तेलुगू से लेकर तमिल और कन्नड़ तक कई सारे शोज में काम किया है. अब अभिनेता दूसरी बार शादी करने जा रहे है. अभिनेता अपने साथ काम करने वाली स्टार से प्यार कर बैठे है और शादी करने वाले है. 2000 में आई ‘नुव्वे कावली’ फिल्म से तरुण जितनी सफलता मिली उतनी ही साई किरण को भी मिली. दोनों ने इस फिल्म में महत्वपूर्ण रोल निभाया था.

भाभी संग करने जा रहे है शादी

2010 में अभिनेता ने वैष्णवी नाम की लड़की से शादी की थी. दोनों की एक बेटी भी है, लेकिन कुछ कारणों से दोनों का तलाक हो गया. अभिनेता ने कोयिलम्म सीरियल में उनके साथ काम करने वाली स्रवंती से सगाई कर ली है. बता दें स्रवंती ने सीरियल में उनकी भाभी का रोल निभाया था. अब दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

ये भी पढ़े:सिंगर Karan Aujla ने मचाया बवाल, 15 लाख रुपए में बिक रहे कॉन्सर्ट के टिकट्स,

Advertisement