नई दिल्ली, फिल्मों से अधिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर अपने और ऋतिक रोशन विवाद को लेकर घिर गई हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि अभिनेत्री के जीवन का यह विवाद सबसे ऊपर रहेगा. बीते सोमवार कंगना गीतकार जावेद अख्तर द्वारा दायर मानहानि के मामले में अंधेरी उपनगरीय मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत के सामने पेश हुईं. ख़बरों की मानें तो इस दौरान कंगना ने उन पर लगाए किसी भी आरोप को स्वीकार नहीं किया. बल्कि जावेद अख्तर पर कई बड़े आरोप लगाए. बता दें, यह हियरिंग कंगना के आग्रह पर एक बंद कमरे में की गई थी.
सोमवार को कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच इस विवाद में हुई सुनवाई में कंगना ने उनपर लगे किसी भी इलज़ाम को नहीं स्वीकारा. कार्रवाई के दौरान मजिस्ट्रेट ने वकीलों और मीडिया सहित सभी लोगों को वहां से बाहर जाने का निर्देश दिए थे. क्योंकि अभिनेत्री ने प्राइवेसी की मांग की थी. कंगना कोर्ट में शाम 4:45 बजे पहुंचीं थीं इसलिए वह मीडिया ट्रायल नहीं चाहती थीं. इस केस की सुनवाई कर रहे मजिस्ट्रेट आर एन शेख ने सभी मीडिया कर्मियों और वकीलों को बाहर जाने का निर्देश दिया जिसके बाद यह पूरी कार्यवाही बंद कमरे में चली.
कमरे में दोनों पक्षों के वकील उपस्थित रहे. कंगना ने कोई भी आरोप स्वीकार नहीं किया है इसका मतलब ये है कि मामले में अब मुकदमा चल सकता है. इतना ही नहीं अभिनेत्री ने पटकथा लेखक-गीतकार के खिलाफ दर्ज कराई गई अपनी जवाबी शिकायत में अपना सत्यापन बयान भी दर्ज कराया है.
ख़बरों की मानें तो कोर्ट में कंगना रनौत ने अपनी गवाह बहन रंगोली चंदेल की मौजूदगी में जावेद अख्तर द्वारा उन्हें और उनकी बहन को घर बुलाकर धमकाने की बात कही है. अभिनेत्री ने बताया कि एक सह-कलाकार (ऋतिक रोशन) के साथ उनके सार्वजनिक विवाद के बाद, जावेद ने उन्हें और उनकी बहन रंगोली चंदेल को दुर्भावनापूर्ण और गलत इरादों से अपने घर बुलाया था. इसके बाद उन्होंने कंगना और उनकी बहन को आपराधिक रूप से धमकाया और डराया था.
एक रिपोर्ट की मानें तो कंगना ने बताया कि जावेद ने जब उन्हें और उनकी बहन को घर बुलाया था तो उन्होंने कहा था, ‘हम धोखेबाज लोगों को ठिकाने लगाने में बिलकुल भी देरी नहीं करते हैं. अगर ऐसा हुआ तो लोगों को लगेगा कि तुम्हारा अफेयर ऋतिक से नहीं था बल्कि तुम ही धोखेबाज हो, लोग तब तुम्हारे चेहरे पर कालिख पोत देंगे. तुम्हारी छवि इतनी खराब हो जाएगी कि तुम्हारे पास आत्महत्या करने के अलावा दूसरा कोई और रास्ता नहीं बचेगा, उनके पास राजनीतिक ताकत भी है. तुम माफी मांगकर खुद को इस परेशानी से बाहर निकाल सकती हो. तुम्हारे अंदर जरा भी शर्म है तो अपनी इज्जत को बचा लेना।’
बात दें, ये पूरा मामला जावेद अख्तर की शिकायत से शुरू होता है. कंगना रनौत ने अपने एक इंटरव्यू में उनके खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी और आरोप लगाए थे. इसको लेकर उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है. अख्तर का दावा है कि साल 2020 के जून महीने में SSR की कथित आत्महत्या के बाद कंगना ने यह विवदति बायन दिया था. जिसमें उन्होंने बॉलीवुड में एक मंडली होने की बात कही थी. बीते सोमवार अदालत के सामने कंगना की तीसरी पेशी थी.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…
सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…
डाइट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप 10 ग्राम गुड़ का सेवन करते हैं, तो समझ…
पहले भारत के साथ तनाव, फिर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हमले…