Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • TheTashkent Files Poster: मंदिरा बेदी, नसीरुद्दीन शाह और मिथुन चक्रवर्ती सहित पूरी स्टार कास्ट के साथ लाल बहादुर शास्त्री की बायोपिक द ताशकंद फाइल्स का नया पोस्टर रिलीज

TheTashkent Files Poster: मंदिरा बेदी, नसीरुद्दीन शाह और मिथुन चक्रवर्ती सहित पूरी स्टार कास्ट के साथ लाल बहादुर शास्त्री की बायोपिक द ताशकंद फाइल्स का नया पोस्टर रिलीज

TheTashkent Files Poster: दिरा बेदी, नसीरुद्दीन शाह और मिथुन चक्रवर्ती सहित पूरी स्टार कास्ट के साथ लाल बहादुर शास्त्री की बायोपिक द ताशकंद फाइल्स का नया पोस्टर रिलीज हो चुका है. इस पोस्टर में पूरी टीम जबरदस्त लग रही है. आज इसक फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो जाएगा. इस फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री कर रहे हैं.

Advertisement
The Tashkent Files Poster
  • March 25, 2019 11:08 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

TheTashkent Files Poster: फिल्म का ताशकंद द फाइल्स का नया पोस्टर रिलीज हो चुका है. इस पोस्टर में मंदिरा बेदी, नसीरुद्दीन शाह और मिथुन चक्रवर्ती सहित पूरी स्टार कास्ट नजर आ रही हैं. इससे पहले इस फिल्म के कई लुक सामने आए थे. सभी लुक में एक-एक करके स्टार कास्ट को दिखाया गया है. कल यानी 24 मार्च 2019 को मंदिरा बेदी का भी लुक सामने आया था. इस लुक में मंदिर काफी दमदार लग रही थी. ये फिल्म देश के पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री कर रहे हैं. इस फिल्म में आपको देखने को मिलेगा कि आखिर लाल बहादुर शास्त्री को किसने मारा या उनकी कैसे मौत हुई. बताते चले की यह फिल्म 12 अप्रैल हो रिलीज होगी.

निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने द ताशकंद बनाने का ऐलान साल 2018 जनवरी में किया था. इस फिल्म को बानने से पूर्व लाल बहादुर शास्त्री ने आम जनता से लाल बहादुर शास्त्री की मौत पर सुझाव भी लिए थे. इसके बाद इस फिल्म को बनाने की घोषणा की. आज यानी 25 मार्च को इसका ट्रेलर भी लॉन्च होने वाला है. ऐसे में इस फिल्म के ट्रेलर का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

बॉलीवुड में बायोपिक बनाने का क्रम तेजी से आगे बढ़ रहा है. पिछले दिनों फिल्म ठाकरे, संजू, एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर, एम एस धोनी जैसी बायोपिक ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया था. इसके साथ- साथ एक्ट्रेस कंगना रनौत भी तमिलनाडू की पूर्व सीएम जयललिता की बायोपिक के लिए साइन किया था.

देश के वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी पर भी बायोपिक बन रही है. इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय नजर आ आएंगे. इस फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च हो चुका है. अगले महीने ये फिल्म रिलीज होगी. ऐसे में देश के पूर्व पीएम और वर्तमान पीएम की फिल्म में कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर पाती है ये देखना दिलचस्प होगा.

Letter to EC Over Using Mental Instability Mad Words: द इंडियन साइकैट्रिक सोसाइटी ने की चुनाव आयोग से मांग, भाषण के दौरान अपने विरोधियों के लिए ‘मेंटल’ शब्द का इस्तेमाल न करें नेता

PM Narendra Modi Trailer: विवेक ओबेरॉय की फिल्म पीएम नरेन्द्र मोदी के दमदार ट्रेलर का यूट्यूब पर धमाल, 24 घंटे में 93 लाख से ज्यादा व्यूज

Tags

Advertisement