नई दिल्ली. हाल ही में मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीतकर हरियाणा की मानुषी छिल्लर ने विश्व में भारत का मान बढ़ाया. मानुषी छिल्लर ने 17 साल बाद एक बार फिर देश को ये खिताब दिलाकर भारतीयों का सीना गर्व से ऊंचा कर दिया. मानुषी की जीत के बाद जूरी द्वारा उनसे पूछे गए सवाल और उसके जवाब की खूब चर्चा हुई. मानुषी यह ताज जीतने वाली 6ठी भारतीय महिला हैं. ऐसे में यह भी जानने वाली बात है कि इससे पहले यह खिताब जीत चुकीं सभी भारतीय महिलाओं से आखिर क्या सवाल किया गया था और उनके किस जवाब में उन्हें इस जीत का हकदार बनाया था.
- 1966 में विश्व सुंदरी का ये खिताब जीतने वाली सबसे पहली भारतीय महिला रीता फारिया ये इस प्रत्योगिता के फॉइनल में पूछा गया था कि आप डॉक्टर क्यों बनना चाहती हैं? इसपर उन्होंने का था कि ‘भारत में महिला रोग विशेषज्ञों की बहुल जरूरत है. मैं मानती हूं कि भारत में बच्चे बहुत हैं और इस पर काम करने की जरूरत है.’
- इसके बाद 1994 में ऐश्वर्या राय से मिस वर्ल्ड कॉनटेस्ट के जजों ने पूछा था कि यदि आज आप मिस वर्ल्ड का ताज जीत जाती हैं तो क्या करेंगी और 1994 की मिस वर्ल्ड में क्या खूबियां होनी जरूरी हैं? इसके जवाब में ऐश्वर्या ने कहा कि ‘यदि आज मैं मिस वर्ल्ड चुनी गई तो मैं अपनी सभी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी और दिल से पूरा करूंगी. इसके साथ ही मैं दया, शांति और सौहार्द की अच्छी एंबेसडर बनने का प्रयास करूंगी. जिससे कि हमारा ‘ब्यूटी विद पर्पज’ का जो इरादा है, उसके साथ न्याय किया जा सके. याद रखिए दोस्तों, मैं हमेशा आपके साथ हूं.’ ऐश्वर्या ने कहा कि ‘अब तक जो मिस वर्ल्ड्स हुई हैं. वो इस बात का पर्याप्त सबूत हैं कि उनके मन में हाशिए के लोगों के लिए दया है. न सिर्फ ऐसे लोग, जिनके पास प्रतिष्ठा और ओहदा है. बल्कि वो लोग जो राष्ट्रीयता और रंग के लिए बनाई आदमी की बंदिशों के पार देख सकें. मेरे लिए वही एक बेहतरीन मिस वर्ल्ड है. एक सच्चा और असली इंसान. शुक्रिया.’
- साल 1997 में डायना हेडन के सिर पर विश्व सुंदरी का खिताब सजा. डायना से जजों ने पूछा यदि आप आज विश्व सुंदरी बन जाती हैं तो आप इनाम में दी जा रही राशि से क्या करेंगी. क्या आप इसे दान में देंगी? इसके जवाब में डायना ने कहा कि ‘मैं इनाम की राशि को किसी और के साथ भला क्यों शेयर करूंगी. ये मेरी इनाम राशि है, इसे मैं अपने ही दोस्तों और परिवार पर खर्च करूंगी. इस राशि को मैं जहां मन होगा खर्च करूंगी और निवेश करूंगी.’
- साल 1999 में युक्ता मुखी ने विश्व सुंदरी का ताज जीतकर भारतीयों का गौरव बढ़ाया था. उस समय जूरी द्वारा उनसे पूछा गया था कि आपका सबसे पसंदीदा खाना क्या है. यदि आप कुछ भी बन सकती होतीं, तो क्या बनती. आप किस देश जाना चाहेंगी? इसपर युक्ता ने जवाब दिया कि ‘मैं बीते 20 सालों से इंडियन फूड खा रही हूं और मैं इससे बोर नहीं हुई हूं. पर मेरा पसंदीदा खाना थाई फूड है. मैं अगर कुछ भी बन सकती तो ब्रिटिश कलाकार आड्री हेपबर्न बनती. मैं उनकी खूबसूरती और दया की कायल हूं. उनकी आभा और शांति उनसे साफ झलकती है. तीसरे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत के अलावा मैं पेरिस, फ्रांस जाना चाहूंगी. मैं वहां कभी नहीं गई हूं. ये मॉडल्स का मुल्क है. ये एक ऐसी जगह है, जहां मैं जाना चाहूंगी.’
- साल 2000 में भारत की प्रियंका चोपड़ा को विश्व सुंदरी के खिताब के लिए चुना गया. उस समय उनसे पूछा गया था कि बीते साल 1999 की विजेता भी भारत से थीं, इस वजह से क्या आप दबाव में हैं? आप किसे सबसे कामयाब लिविंग वूमेन मानती हैं और क्यों? प्रियंका ने जवाब दिया कि ‘मैं दबाव में सबसे बेहतर करती हूं. जब दबाव होता है, तब उम्मीदें होती हैं और जब उम्मीदें होती हैं तब मैं कामयाबी के लिए जोश से भर जाती हूं. ऐसे बहुत से लोग हैं, जिनकी मैं तारीफ करती हूं और जिन्होंने मुझे काफी प्रभावित किया है. ऐसी ही एक महिला हैं मदर टेरेसा, जिन्हें मैं दिल से कामयाब मानती हूं. वो भावुक, उत्साही और मानवीय हैं, जिन्होंने अपनी जिंदगी लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए लगा दी. मैं वाकई मदर टेरेसा का बहुत सम्मान करती हूं.’
- वहीं इस साल ये खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर से पूछा गया कि विश्व में किस पेशे की तनख्वाह सबसे ज्यादा होनी चाहिए और क्यों? इसके जवाब में मानुषी ने कहा कि, ‘मेरी मां मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा रही हैं. इसलिए मैं कह सकती हूं कि मां होने की जॉब सबसे बेहतरीन है. बात केवल पैसे की नहीं है, बल्कि प्यार और सम्मान के लिहाज, कोई भी मां सबसे ज्यादा वेतन की हकदार होती है.’ मानुषी के इस जवाब से पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.
मिस वर्ल्ड विजेता मानुषी छिल्लर को लेकर हरियाणा के पूर्व और मौजूदा CM में जुबानी जंग हुई तेज
बच्चों के साथ यौन शोषण पर बोलीं मानुषी छिल्लर, बच्चे सशक्त तो राष्ट्र सशक्त