ऐश्वर्या 'बेस्ट एक्ट्रेस', जेलर-नानी समेत इन स्टार को मिला अवॉर्ड, यहां देखें IIFA उत्सवम 2024 की विनर लिस्ट

नई दिल्ली: तीन दिवसीय IIFA उत्सवम 2024 शुरू हो गया है. इवेंट के पहले दिन दक्षिण भारतीय और बॉलीवुड सिनेमा के दिग्गज सितारे एक साथ नजर आए. ये पहली रात ग्लैमर से भरपूर रही. इस जश्न में मणिरत्नम, सामंथा रुथ प्रभु, चिरंजीवी जैसे सितारे शामिल हुए.

कब होगा IIFA अवार्ड्स 2024…

ये कार्यक्रम आज यानी 28 सितंबर को आयोजित हो रहा है. इसमें बॉलीवुड सेलिब्रिटी शाहिद कपूर, अनन्या पांडे, कृति सेनन, करण जौहर, ऐश्वर्या राय आदि ने भी हिस्सा लिया. इस खास अवॉर्ड फंक्शन को कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान होस्ट करेंगे. पहली रात का मेन आकर्षण विनर्स की घोषणा थी. नानी और विक्रम को दशहरा (तेलुगु) और पोन्नियिन सेलवन: II (तमिल) के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला. आइए जानते हैं IIFA उत्सवम 2024 में किसे कौन सा अवॉर्ड मिला है?

“I am very grateful that I got to work with him”: Aishwarya Rai Bachchan on her long-term association with Mani Ratnam

Read @ANI Story | https://t.co/Qf82kIcDyq#AishwaryaRaiBachchan #IIFAUtsavam2024 #AbuDhabi pic.twitter.com/NQmO8b3Auy

— ANI Digital (@ani_digital) September 27, 2024

IIFA अवार्ड्स 2024 की विनर लिस्ट-

बेस्ट फिल्म (तमिल): जेलर
बेस्ट एक्टर (तेलुगु): नानी (दसरा)
बेस्ट एक्टर (तमिल): विक्रम (पोन्नियिन सेलवन: II)
बेस्ट एक्ट्रेस (तमिल): ऐश्वर्या राय (पोन्नियिन सेलवन: II)
बेस्ट डायरेक्टर (तमिल): मणि रत्नम (पोन्नियिन सेलवन: II)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर (तमिल): एआर रहमान (पोन्नियिन सेलवन: II)
भारतीय सिनेमा में आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट: चिरंजीवी
भारतीय सिनेमा में आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन: प्रियदर्शन
भारतीय फिल्म में वुमन ऑफ द ईयर: सामंथा रुथ प्रभु
बेस्ट नेगेटिव रोल (तमिल): एसजे सूर्या (मार्क एंटनी)
बेस्ट नेगेटिव रोल (तेलुगु): शाइन टॉम चाको (दसरा)
बेस्ट नेगेटिव रोल (मलयालम): अर्जुन राधाकृष्णन (कन्नूर स्क्वाड)
बेस्ट स्पोर्टिंग रोल (पुरुष –तमिल): जयराम (पोन्नियिन सेलवन: II)
बेस्ट स्पोर्टिंग रोल (महिला –तमिल): साहस्र श्री (चिठ्ठा)
गोल्डन लेगसी अवार्ड: नंदमुरी बालकृष्ण
कन्नड़ सिनेमा में एक्सीलेंस: ऋषभ शेट्टी
बेस्ट डेब्यू (महिला –कन्नड़): आराधना राम (काटेरा)
बेस्ट डायरेक्टर (कन्नड़): थरुन सुधीर (काटेरा)

Also read…

इस मंदिर में एक साथ नहीं जा सकते पति-पत्नी, भूलकर भी न करें ये गलती, जानें इसके पीछे का रहस्य!

 

Tags

Aishwarya 'Best Actress'IIFA Utsavam 2024inkhabarinkhabar latest newsJailer-Nani got awardsNani and Vikramtoday inkhabar hindi news
विज्ञापन