नई दिल्ली : वीना मलिक और अश्मित पटेल रियलिटी शो बिग बॉस 4 का कंटेस्टेंट थे. शो में ये दोनों करीब आए और इनका प्यार सुर्ख़ियों में बन गया था. लेकिन जैसे ही शो का ग्रैंड फिनाले नजदीक आया था वैसे ही दोनों का प्यार कहीं गायब हो गया था।
बिग बॉस 13 की फेमस जोड़ी पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के ब्रेकअप की खबरें इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. पारस-माहिरा की मुलाकात सलमान खान के कांट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के घर में हुई थी. बिग बॉस 13, 2019 में शुरू हुआ था. बिग बॉस के घर में पारस-माहिरा अच्छे दोस्त बने थे. तीन साल तक एक-दूसरे को साथ रहने के बाद इनकी राहें जुदा हो गई. हालांकि, ये पहला पहली बार ऐसा नहीं है जब बिग बॉस के घर में जोड़ी बनी और टूट गई. इससे पहले भी कई जोड़ियां बनने के बाद टूट चुकी हैं।
वीना मलिक और अश्मित पटेल बिग बॉस 4 के कंटेस्टेंट थे. बिग बॉस के घर में ये दोनों करीब आए और इनके प्यार की चर्चाएं हर जगह होने लगी थी. लेकिन जैसे सीजन का ग्रैंड फिनाले नजदीक आया था वैसे दोनों का प्यार कहीं गायब हो गया.
तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली बिग बॉस सीजन 7 में मिले थे और दोनों की दोस्ती हो गई थी. बिग बॉस के घर में इनका प्यार देखकर दर्शकों को यही लगा कि ये शो के बाहर आते ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ. कुछ समय तक तो एक दूसरे को डेट किया लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए।
बिग बॉस 8 के घर में करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल की जोड़ी बनी थी और हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. शो में इनकी गहरी दोस्ती ने फैंस को बेहद इम्प्रेस किया था. यहां तक कि दोनों की बात शादी तक भी पहुंच गई थी. लेकिन कपल का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे।
बिग बॉस सीजन 7 आज भी गौहर खान और कुशाल टंडन की दोस्ती के लिए मशहूर है. बिग बॉस के घर में दोनों जिगरी दोस्त बन गए थे. गौहर-कुशाल की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते थे. लेकिन शो खत्म होने के बाद दोनों का प्यार भी कहां गायब हो गया कुछ पता नहीं चला।
यह भी पढ़े:
बिग बॉस के फेमस कपल पारस छाबड़ा-माहिरा शर्मा की राहें हुई अलग, ब्रेकअप से टूटी एक्ट्रेस
मैं किसी राजनेता से शादी नहीं करना चाहती- परिणीति चोपड़ा का पुराना वीडियो हो रहा वायरल
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…