मुंबई: 12 मुंबई में एनसीपी नेता और सलमान खान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। आज 13 अक्टूबर को उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिससे पहले उनके चाहने वाले और करीबी लोग अंतिम दर्शन के लिए उनके बांद्रा स्थित आवास पर पहुंचे। बाबा सिद्दीकी के निधन से बॉलीवुड और राजनीतिक जगत में गहरा शोक छा गया है।
बाबा सिद्दीकी का पार्थिव शरीर उनके बांद्रा स्थित घर पर रखा गया, जहां फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। इस मौके पर सलमान खान भी भारी सुरक्षा के बीच अपने करीबी दोस्त को अंतिम बार देखने पहुंचे। सलमान और बाबा सिद्दीकी के बीच लंबे समय से गहरी दोस्ती थी और इस दुखद घटना की खबर मिलते ही सलमान शनिवार रात लीलावती अस्पताल भी पहुंचे थे, जहां बाबा को गोली लगने के बाद भर्ती कराया गया था।
वहीं सलमान खान के अलावा उनके छोटे भाई सोहेल खान और बहन अर्पिता खान भी अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। सलमान की पूर्व गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने भी बाबा सिद्दीकी को अंतिम विदाई दी। इन सितारों के साथ-साथ वीर पहाड़िया, जो जान्हवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के भाई हैं, वो भी इस दुखद मौके पर मौजूद थे। बता दें वीर पहाड़िया इससे पहले लीलावती अस्पताल भी पहुंचे थे।
12 अक्टूबर की रात, जब बाबा सिद्दीकी बांद्रा ईस्ट में अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर थे, तभी उन पर हमला किया गया। हमलावरों ने उन पर तीन गोलियां चलाईं, जिसके बाद उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया। हालांकि डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। इस दुखद घटना की खबर मिलते ही संजय दत्त सहित कई बॉलीवुड सितारे अस्पताल पहुंचे थे। बाबा सिद्दीकी और संजय दत्त के बीच भी गहरी दोस्ती थी,और सलमान और संजय के बीच दोस्ती कराने वाले भी बाबा सिद्दीकी ही थे। बाबा सिद्दीकी के निधन से पूरे मुंबई में शोक का माहौल है और उनके अंतिम संस्कार के समय वहां पहुंचे हर व्यक्ति की आंखों में आंसू थे।
ये भी पढ़ें: सलमान खान के दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद डरा हुआ है एक्टर का पूरा परिवार
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…