Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान समेत इन सितारों ने दी बाबा सिद्दीकी को अंतिम विदाई

सलमान खान समेत इन सितारों ने दी बाबा सिद्दीकी को अंतिम विदाई

मुंबई: 12 मुंबई में एनसीपी नेता और सलमान खान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। आज 13 अक्टूबर को उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिससे पहले उनके चाहने वाले और करीबी लोग अंतिम दर्शन के लिए उनके बांद्रा स्थित आवास पर पहुंचे। बाबा सिद्दीकी के […]

Advertisement
Baba Siddiqui Funeral, Salman Khan
  • October 13, 2024 9:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

मुंबई: 12 मुंबई में एनसीपी नेता और सलमान खान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। आज 13 अक्टूबर को उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिससे पहले उनके चाहने वाले और करीबी लोग अंतिम दर्शन के लिए उनके बांद्रा स्थित आवास पर पहुंचे। बाबा सिद्दीकी के निधन से बॉलीवुड और राजनीतिक जगत में गहरा शोक छा गया है।

अंतिम विदाई देने पहुंचे सितारे

बाबा सिद्दीकी का पार्थिव शरीर उनके बांद्रा स्थित घर पर रखा    गया, जहां फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। इस मौके पर सलमान खान भी भारी सुरक्षा के बीच अपने करीबी दोस्त को अंतिम बार देखने पहुंचे। सलमान और बाबा सिद्दीकी के बीच लंबे समय से गहरी दोस्ती थी और इस दुखद घटना की खबर मिलते ही सलमान शनिवार रात लीलावती अस्पताल भी पहुंचे थे, जहां बाबा को गोली लगने के बाद भर्ती कराया गया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

सोहेल खान और बहन अर्पिता

वहीं सलमान खान के अलावा उनके छोटे भाई सोहेल खान और बहन अर्पिता खान भी अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। सलमान की पूर्व गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने भी बाबा सिद्दीकी को अंतिम विदाई दी। इन सितारों के साथ-साथ वीर पहाड़िया, जो जान्हवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के भाई हैं, वो भी इस दुखद मौके पर मौजूद थे। बता दें वीर पहाड़िया इससे पहले लीलावती अस्पताल भी पहुंचे थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

कब हुई ये घटना?

12 अक्टूबर की रात, जब बाबा सिद्दीकी बांद्रा ईस्ट में अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर थे, तभी उन पर हमला किया गया। हमलावरों ने उन पर तीन गोलियां चलाईं, जिसके बाद उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया। हालांकि डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। इस दुखद घटना की खबर मिलते ही संजय दत्त सहित कई बॉलीवुड सितारे अस्पताल पहुंचे थे। बाबा सिद्दीकी और संजय दत्त के बीच भी गहरी दोस्ती थी,और सलमान और संजय के बीच दोस्ती कराने वाले भी बाबा सिद्दीकी ही थे। बाबा सिद्दीकी के निधन से पूरे मुंबई में शोक का माहौल है और उनके अंतिम संस्कार के समय वहां पहुंचे हर व्यक्ति की आंखों में आंसू थे।

ये भी पढ़ें: सलमान खान के दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद डरा हुआ है एक्टर का पूरा परिवार

Advertisement