मुंबई: साल 2023 की शुरुआत हो चुकी है. पिछला साल बॉलीवुड के लिहाज़ से उतना फ़ायदेमंद साबित नहीं हुआ. बात करें कमाई की तो महज़ कुछ गिनी-चुनी फ़िल्में ही बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा पाई. ज़्यादातर बड़े बजट और कीमत में बनी फ़िल्में तो फ्लॉप साबित हुई. आपको बता दें, देश में इस साल […]
मुंबई: साल 2023 की शुरुआत हो चुकी है. पिछला साल बॉलीवुड के लिहाज़ से उतना फ़ायदेमंद साबित नहीं हुआ. बात करें कमाई की तो महज़ कुछ गिनी-चुनी फ़िल्में ही बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा पाई. ज़्यादातर बड़े बजट और कीमत में बनी फ़िल्में तो फ्लॉप साबित हुई. आपको बता दें, देश में इस साल कई फिल्में रिलीज होंगी। यहाँ आपको बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ फ़िल्में देखने को मिलेगी। लेकिन इन्हीं सब के बीच कुछ फिल्में आपस में भी टकराएंगी। फिल्मों का आपस में टकराना कोई नई बात नहीं है। हर साल कई बड़ी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर टकराती है. ऐसे में हम आज बात कर रहे हैं उन फिल्मों की जो 2023 में आपस में टकराएंगी। #South vs Bollywood
बॉलीवुड अपने साल की शुरुआत 13 जनवरी से करेगा। अर्जुन कपूर की फिल्म कुत्ते उस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, तब्बू, राधिका मदान, कोंकणा सेन शर्मा और कुमुद मिश्रा अहम किरदार में नज़र आएंगे। इस फिल्म के साथ ही साउथ की दो फिल्में रिलीज होंगी। ये दोनों फिल्में अर्जुन कपूर की ‘कुत्ते’ को कड़ी टक्कर दे सकती हैं. फिल्म का एक नाम वरिसु है जिसमें थलपति विजय अदाकारी करते नज़र आएँगे जबकि दूसरी फिल्म थुनिवु है जिसमें थाला अजित मुख्य भूमिका निभाएंगे। वहीं कुत्ते 13 तारीख को लॉन्च होगी, वारिसु 12 तारीख को और थुनिवु 11 तारीख को लॉन्च होगी।
26 जनवरी के मौके पर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी फिल्म पठान के साथ हाज़िर हैं. उनके सामने दीपिका पादुकोण अपनी हुस्न और अदाकारी के जलवे दिखाती नजर आएंगी। फिल्म फिलहाल अपने गानों को लेकर विवादों में है। सेंसरशिप बोर्ड के कहने पर फिल्म के कुछ सीन को एडिट भी किया गया है. लेकिन यह फिल्म साल की एक और बेहद मशहूर और राजनीति से ताल्लुक रखने वाली फिल्म ‘गाँधी और गोडसे’ के खिलाफ़ जाएगी। इस फिल्म में दीपक एंटनी और चिन्मय मंडलेकर अहम किरदार में नजर आएंगे।
इसके बाद तीसरा टकराव सीधे दो बेहतरीन फिल्मों से है. एक साउथ की और दूसरी बॉलीवुड की. साउथ की मोस्ट अवेटेड फिल्म पोन्नियिन सेलवन 2 का क्लैश रणवीर-आलिया की फिल्म रॉकी एंड रानी की लव स्टोरी से देखने को मिलेगा. पोन्नियिन सेलवन 2 में ऐश्वर्या राय बच्चन दक्षिणी सुपरस्टार विक्रम के साथ अदाकारी दिखाएंगी। ऐसे में वाक़ई ये देखने वाली बात होगी इनमें से किस फ़िल्म पर जनता ज़्यादा प्यार पेश करती है और किसे फ्लॉप करवाती है.