नई दिल्ली : 30 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की विक्रम वेधा रिलीज़ होने जा रही है. इस फ़िल्म की बॉक्स ऑफिस टक्कर तो ऐश्वर्या राय बच्चन की पैन इंडियन फिल्म PS-1 से होने जा रही है लेकिन इस फिल्म के अंदर भी दो बड़े स्टार्स नज़र आ रहे हैं. जहां सैफ अली खान के साथ ऋतिक रोशन को पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए देखा जा रहा है. वैसे तो एक फिल्म की कामयाबी दोनों स्टार्स के लिए अच्छी होगी लेकिन एक सवाल ये भी बनता है कि आखिर फिल्म में किस एक्टर का किरदार दर्शकों को सबसे ज़्यादा प्रभवित करने वाला है.
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब एक स्क्रीन पर दो बड़े स्टार्स को एक साथ देखा जाएगा. ऐसा पहले भी कई फिल्मों में हो चुका है. आइए जानते हैं कौन सी फिल्में इस लिस्ट में शामिल हैं.
फिल्म ट्रिपल आर में दो बड़े साउथ स्टार्स राम चरण और जूनियर एनटीआर की बॉन्डिंग को देखा गया था. फिल्म में दर्शकों ने दोनों की इस जोड़ी को खूब सराहा था. दोनों के बीच शानदार एक्शन भी देखने को मिलता है.
साल 2019 में रिलीज़ हुई फिल्म वॉर में भी ऋतिक रोशन की बेस्ट परफॉरमेंस देखने को मिली थी. लेकिन इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ नज़र आए थे. दोनों की जोड़ी भी कमाल की दिखाई दी थी. दोनों का एक्शन सबसे ज़्यादा जबरदस्त रहा.
कॉमेडी रोमांस पार्टनर फिल्म तो आपको भी याद होगी. ये वो दौर था जब डेविड धवन गोविंदा के डूबते हुए करियर को ऊपर लाने की कोशिश कर रहे थे. इस बीच सलमान खान और गोविंदा की जोड़ी को लोगों ने खूब प्यार दिया था.
इस फिल्म में अक्षय कुमार और गोविंदा की जोड़ी देखने को मिलती है. ये भी ड्रामा कॉमेडी फिल्म है जिसमें दर्शकों ने इस जोड़ी को खूब प्यार दिया था वैसे ही जैसे सलमान खान और गोविंदा को मिला था.
ऐसा काफी कम हुआ है जब सलमान खान और शाहरुख़ खान ने एक स्क्रीन शेयर की हो. दोनों को करण अर्जुन में पहली बार और शायद आखिरी बार एक साथ देखा गया था. दोनों की जोड़ी को भारतीय सिनेमा में आज तक याद किया जाता है.
जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर की जोड़ी को आज तक याद किया जाता है. दोनों के बीच उस समय भले ही कॉप्टीशन रहा हो लेकिन दोनों को एक साथ देखने के लिए फैंस तरस जाय करते थे. आज भी इस जोड़ी को खूब प्यार मिलता है.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…