नई दिल्ली : कई बार हम ऐसी फिल्में देखते हैं जिन्हें अपने समय में तो कोई सराहना नहीं मिली लेकिन उस समय की वह फिल्में जब आज देखी जाती हैं तो उसे किसी मास्टरपीस से कम नहीं समझा जाता. ऐसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल तो नहीं कर पाई लेकिन उन्हें सालों तक सराहा […]
नई दिल्ली : कई बार हम ऐसी फिल्में देखते हैं जिन्हें अपने समय में तो कोई सराहना नहीं मिली लेकिन उस समय की वह फिल्में जब आज देखी जाती हैं तो उसे किसी मास्टरपीस से कम नहीं समझा जाता. ऐसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल तो नहीं कर पाई लेकिन उन्हें सालों तक सराहा जाएगा अपने समय से अलग और आगे सोचने के लिए. आज हम आपको इन फिल्मों की लिस्ट देने वाले हैं जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए.
एक बात तो माननी पड़ेगी कि इम्तियाज़ अली की फिल्में अपने आप में अलग होती हैं. उनके सोचने का तरीका और दुनिया को देखने का तरीका वाकई सबसे अलग और हटकर होता है. और जब इम्तियाज़ को रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण जैसे टैलेंटेड स्टार्स का साथ मिलता है तो मानों पर्दे पर कोई जादू बिखर जाता है. ऐसा ही जादू लेकर आती है ये फिल्म जो वाकई अपने समय से कहीं ज़्यादा आगे थी. आज भी तमाशा जैसे फिल्मों को देखने वाले लोग इसमें खो जाते हैं और सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर ये फिल्म फ्लॉप क्यों हुई?
प्रियंका चोपड़ा सिर्फ नाम नहीं बल्कि खुद एक ब्रांड हैं. उन्होंने वैश्विक स्तर पर अपने आत्मविश्वास और टैलेंट के दम पर बड़े बड़े काम किये हैं. उनकी फिल्म सात खून माफ की बात करें तो ये आई तो साल 2011 में थी लेकिन अपने समय से कहीं आगे थी. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ-साथ इरफ़ान खान, नशीरूद्दीन शाह जैसे बेहतरीन कलाकारों को देखने मिलेगा. इस फिल्म की कहानी भी काफी दिलचस्प और हटकर थी जिसे उस समय में तो पसंद नहीं किया गया लेकिन आज के समय में यह सराही जाती है.
फरहान अख्तर और दीपिका पादुकोण की एक और फिल्म जिसे देख कर आपके मुँह से भी तारीफों के पल ही निकलेंगे. फिल्म का कॉन्सेप्ट काफी फ्रेश है जो कहीं न कहीं थ्रिल देगी साथ ही आपको मेंटल हेल्थ समस्याओं के साथ हिला कर रख देगी. दीपिका हमेशा की तरह काफी अच्छी एक्टिंग के साथ आपको निराश नहीं करेंगी. फिल्म साल 2010 में रिलीज़ हुई थी लेकिन उस समय के हिसाब से चल नहीं पाई थी. अगर आप इसे आज के समय में देखेंगे तो यकीनन आपको इसका फ्रेस कॉन्सेप्ट पसंद आएगा.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया