नई दिल्ली : बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक एंटरटेनमेंट और चमक-धमक की दुनिया के पीछे कलाकारों का दर्द सिर्फ कलाकार ही समझ सकते हैं. इस इंडस्ट्री के ऐसे कई नाम हैं जो पर्दे पर तो अपनी मुस्कान से लोगों के दिलों पर राज करते थे लेकिन आखिरी दम तक उनका दिल अकेला रहा. आज हम […]
नई दिल्ली : बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक एंटरटेनमेंट और चमक-धमक की दुनिया के पीछे कलाकारों का दर्द सिर्फ कलाकार ही समझ सकते हैं. इस इंडस्ट्री के ऐसे कई नाम हैं जो पर्दे पर तो अपनी मुस्कान से लोगों के दिलों पर राज करते थे लेकिन आखिरी दम तक उनका दिल अकेला रहा. आज हम आपको उन महान अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका जीवन अकेले गुज़रा और अंत तक जो प्यार के लिए तरसती रहीं.
जब भी दुनिया की सबसे खूबसूरत औरतों का ज़िक्र होगा तब तब मर्लिन मुनरो का नाम लिया जाएगा. हर कोई उनकी खूबसूरती और अंदाज़ के पीछे पागल था. कुछ ही समय में उन्होंने सर्वश्रेष्ठ मुकाम हासिल कर लिया. लेकिन इस दौरान वह डिप्रेशन में चली गईं. उन्हें ड्रग की आदत लग गई. मर्लिन ने अपने जीवन में तीन शादियां कीं. पहली साल 1942 में दूसरी साल 1954 में और तीसरी साल 1956 में. तीन शादियों के बावजूद भी वह जीवन भर अकेली रहीं.
अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन कैनेडी, गायक फ्रैंक सिनात्रा और बेसबाल खिलाड़ी जो डिमैगियो संग डेटिंग के उनके हजारों किस्से आपको सुनने को मिल जाएंगे. वो अपने करियर, अपने शादीशुदा जीवन को लेकर अपनी डायरी में लिखा करती थीं. उनका निजी जीवन कई विवादों में रहा और करियर हमेशा चमकदार. मर्लिन मुनरो की मौत 35-36 की उम्र में 5 अगस्त, 1962 को हो गई जो आज तक एक रहस्य है. उनकी डेड बॉडी उनके बेडरूम में न्यूड अवस्था में मिली थी.
जीवन के हालातों ने मीना कुमारी को छोटी सी उम्र में ही घर का कमाऊ सदस्य बना दिया था. वह कभी भी अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थीं. करियर से अलग निजी जीवन में भी उन्हें कभी सुकून नहीं मिला. महज 18 साल की उम्र में उन्होंने 34 साल के कमल अमरोही से गुपचुप शादी की थी. जहां कुछ समय बात ही दोनों का तलाक हो गया. ये उस समय के लिए थोड़ा अलग था. मार्च 1972 में 38 वर्ष की आयु में उनकी अकाल मृत्यु हो गई. लेकिन उनका जीवन कई किस्सों और दुखों से गुजरा जिस कारण वह भारत की ट्रेजिडी क्वीन कहलाईं.
आपने ‘डर्टी पिक्चर’ तो देखी ही होगी. इस फिल्म में कैसे विद्या बालन को सिल्क स्मिता के किरदार के लिए खरी-खोटी सुननी पड़ी थी इससे भी आप वाकिफ होंगे ही. जरा सोचिये कि सिल्क की फिल्म को इतना विवाद उठाना पड़ा तो उनका जीवन कितना विवादित रहा होगा. उन्हें साउथ इंडस्ट्री का ‘सेक्स सिंबल’ कहा जाता था. लाखों दिलों पर राज करने वाली सिल्क का अपना दिल कभी नहीं धड़का. पांच भाषाओं में 450 फिल्मों में काम करने पर उनका करियर कई उतार-चढ़ाव से भरा रहा. गरीब घर से आने वाली सिल्क की महज 14 साल की उम्र में जबरदस्ती शादी करवा दी गई थी. कुछ ही सालों में उनका रिश्ता ख़त्म हो गया और वह जीवन भर प्यार को तरसती रहीं. कहा जाता है कि प्यार की तलाश के अंत में उन्होंने आत्महत्या कर ली थी.
70 के दशक की बोल्ड और बिंदास अभिनेत्री परवीन बॉबी के गानों और उनकी अदाओं को आज तक लोग अपने दिलों से नहीं निकाल पाए हैं. उनका करियर इतना जबरदस्त था कि उनके घर के आगे मेकर्स लाइन से खड़े रहते थे. कई बड़े अभिनेताओं के साथ स्क्रीन साझा करने के बाद भी बॉबी का अंत बेहद खतरनाक तरीके से हुआ. कई बड़े कलाकारों के साथ उनका नाम जोड़ा गया लेकिन किसी ने भी उनका साथ नहीं दिया. दरअसल बॉबी अपने करियर के पीक पर पैरानॉयड सेजोफ्रेनिया से पीड़ित हो गईं जिस कारण उन्हें हमेशा डर लगा रहता था. इलाज के बाद भी उनकी हालत में सुधार नहीं आया. उन्हें हमेशा ऐसा लगता था की हर कोई उनके खिलाफ कोई साजिश रच रहा है.
Mahatma Gandhi Jayanti 2022: महात्मा गांधी की 153वीं जयंती आज, देश कर रहा है बापू को नमन
Navratri 2022: महाष्टमी के दिन कैसे करें महागौरी की पूजा अराधना, जाने पूजा की पूरी विधि