Advertisement

Ananya Panday And Sara Ali Khan: सारा बिन बुलाए शादी में हुई थी शामिल, अनन्या ने सालों बाद किया खुलासा

मुंबई: इन दिनों अनन्या पांडे लगातार अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात कर रही हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म खो गए हम कहां को लेकर सुर्खियों में हैं. फिलहाल एक्ट्रेस लगातार फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी दोस्त सारा अली खान को लेकर एक ऐसा […]

Advertisement
Ananya Panday And Sara Ali Khan: सारा बिन बुलाए शादी में हुई थी शामिल, अनन्या ने सालों बाद किया खुलासा
  • December 17, 2023 12:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

मुंबई: इन दिनों अनन्या पांडे लगातार अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात कर रही हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म खो गए हम कहां को लेकर सुर्खियों में हैं. फिलहाल एक्ट्रेस लगातार फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी दोस्त सारा अली खान को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनने के बाद फैंस को यकीन नहीं हो रहा है.

सारा बिन बुलाए गई थी शादी में

अभिनेत्री अनन्या पांडे ने सारा अली खान के साथ एक मजेदार घटना को याद करते हुए कहा कि वो डिनर के लिए मुंबई गई थीं और वहां से गुजर रही थीं, तभी उन्होंने जोर से एक बॉलीवुड गाना सुना. दरअसल जो एक शादी के रिसेप्शन में गई थी, और सारा ने कहा “मैं अंदर जा रही हूं और डांस करने”. तभी सारा डांस फ्लोर के बीच में चली गईं,और अपने अंकल के साथ डांस करने लगीं. फिर मैंने उसे डांस फ्लोर से खींच लिया. अनन्या ने ये भी कहा कि ऐसा पिछले साल हुआ था.

Sara Ali Khan and Ananya Panday celebrate 'friendship kinda night' in Abu  Dhabi | Bollywood - Hindustan Times

बता दें कि पिछले एक साल से अनन्या पांडे का नाम अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के साथ जोड़ा जा रहा है. इस जोड़ी को कई बार एक साथ देखा गया है. दरअसल अभिनेता करण जौहर के शो में नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिससे लोग इस जोड़ी के ब्रेकअप के बारे में सोचने पर मजबूर हो गए. करण ने आदित्य से पूछा कि अगर वो अनन्या और श्रद्धा के बीच लिफ्ट में फंस गए तो वो क्या करेंगे, इस पर आदित्य ने तो कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन अर्जुन कपूर ने अचानक कहा, “आशिकी तो जरूर करता”. उन्होंने कहा ये नहीं पता”.

Indian Police Force: शिल्पा ने बताया सिद्धार्थ के साथ काम करने का अनुभव, कहा- वो काम से काम रखते हैं

Advertisement