नई दिल्ली : बिबिग बॉस 14 में नजर आ चुकीं, भाजपा नेता सोनाली फोगाट का मंगलवार को निधन हो गया, सोनाली ने 42 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. इस घटना ने एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन को ताजा कर दिया. बता दें, बीते वर्ष बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला का भी बेहद कम उम्र में हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया था. लेकिन ऐसा कई बार कई कलाकरों के साथ हुआ है. आज हम आपको बिग बॉस के उन कंटेस्टेंट के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बेहद कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
सोनाली बिग बॉस 14 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं और इस सीजन में उन्हें खूब फेम मिला था. बिग बॉस में आने से पहले ही सोनाली सोशल मीडिया थीं लेकिन इस शो ने उन्हें खास पहचान दी है. आज सोनाली हमारे बेच नहीं हैं. मंगलवार को हार्ट अटैक के चलते 42 साल की उम्र में सोनाली का निधन बताया जा रहा है.
पिछले साल 2 सितंबर के दिन सिद्धार्थ शुक्ला ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. सिद्धार्थ शुक्ला जो पूरी तरह फिट थे उन्हें 40 की उम्र में हार्ट अटैक आया और उनकी असमय मृत्यु हो गई. इस खबर ने पूरे एंटरटेनमेंट जगत को हिला कर रख दिया था.
बालिका वधू से नाम कमाने वाली प्रत्यूषा बैनर्जी की भी काफी कम उम्र में ही मृत्यु हो गई थी. उन्होंने खुदकुशी की थी जिसने उनके फैंस को हिला कर रख दिया था. प्रत्यूषा की मौत 5 साल पहले साल 2016 में हुई थी.
बिग ब्रदर में शिल्पा शेट्टी पर नस्लीय टिप्पणी करने वाली जेड गुडी ने बिग बॉस में भी हिस्सा लिया था. हालांकि वो शो की विनर नहीं रहीं लेकिन शो से वो काफी सुर्खियों में आईं. अफसोस कैंसर की वजह से महज 27 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.
बिग बॉस के घर के विवादित कंटेस्टेंट रहे स्वामी ओम तो आपको भी याद होंगे. अपनी उलूल-जुलूल हरकतों की वजह से वह काफी चर्चा में रहते थे. वहीं शो में उन्हें सलमान खान से भी खूब सुनने को मिली था. वह भी इस दुनिया में नहीं रहे.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…