नई दिल्ली: ब्रिटेन के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई भारतीय मूल का नागरिक पीएम बना है. इस बात का ऐलान होते ही देश में खुशी की लहर दौड़ रही है. इस बात पर हर भारतीय नागरिक गर्व कर रहा है. तमाम देशवासी ऋषि सुनक को बधाई दे रहे है. ऐसे में हमारे बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार कैसे पीछे रह सकते हैं? जी हां, इस मौके पर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने ट्वीट के जरिये ऋषि को पीएम बनने पर ख़ुशी जाहिर की है और ऋषि को बधाई दी है.
अमिताभ बच्चन से लेकर नीतू कपूर सभी ने ऋषि सुनक को ट्विटर पर टैग करके उन्हें ब्रिटेन का पीएम बनने पर बधाई दी है, अमिताभ ने अपनी एक कूल सी फोटो शेयर करते हुए कहा कि जय भारत, आखिरकार यूके को ऐसा प्रधानमंत्री मिल रहा है जो भारत की मातृ भूमि से ताल्लुक रखता है. इसके अलावा नीतू कपूर ने भी ऋषि सुनक की फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि “ऋषि राज सुनक” नाम से ही थ्रिल्स का एहसास हो रहा है.
इसके बाद विवेक अग्निहोत्री ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि किसने सोचा था, जब भारत ब्रिटिश से अपना 75वां आजादी का साल सेलिब्रेट करेगा, तब ब्रिटेन को एक भारतीय मातृभूमि का प्रधानमंत्री मिलेगा,जो हिन्दू पीएम होगा। ब्रिटेन का पीएम बनने पर ऋषि सुनक को बधाई। इतना ही नहीं रवीना टंडन ने भी इस खबर पर अपनी खुशी जताई और लिखा कि दिवाली लगता है इस बार कई मायनों में स्पेशल है. पहले भारत ने पाकिस्तान को हराया फिर अब ऋषि सुनक के ब्रिटेन का पीएम बनने की खबर। उम्मीद है कि सबकी दुआएं जल्दी कबूल हो.
आपको बता दें, ऋषि सुनक पहले ऐसे भारतीय हैं, जो ब्रिटेन के इतिहास में पीएम बने हैं. ऋषि राज सुनक की उम्र 42 साल है. इसके बाद ऋषि सुनक ने विंचेस्टर, फिर ऑक्सफॉर्ड से अपनी पढ़ाई पूरी की है. ऋषि सुनक की पत्नी का नाम अक्षता मूर्ती है. उनकी इस उपलब्धि से पूरा देश उन्हें इस समय बधाई दे रहा है.
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…