Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ऋषि सुनक के ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर इन हस्तियों ने ट्वीट के जरिए दी बधाई

ऋषि सुनक के ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर इन हस्तियों ने ट्वीट के जरिए दी बधाई

नई दिल्ली: ब्रिटेन के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई भारतीय मूल का नागरिक पीएम बना है. इस बात का ऐलान होते ही देश में खुशी की लहर दौड़ रही है. इस बात पर हर भारतीय नागरिक गर्व कर रहा है. तमाम देशवासी ऋषि सुनक को बधाई दे रहे है. ऐसे में […]

Advertisement
ऋषि सुनक के ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर इन हस्तियों ने ट्वीट के जरिए दी बधाई
  • October 26, 2022 7:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: ब्रिटेन के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई भारतीय मूल का नागरिक पीएम बना है. इस बात का ऐलान होते ही देश में खुशी की लहर दौड़ रही है. इस बात पर हर भारतीय नागरिक गर्व कर रहा है. तमाम देशवासी ऋषि सुनक को बधाई दे रहे है. ऐसे में हमारे बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार कैसे पीछे रह सकते हैं? जी हां, इस मौके पर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने ट्वीट के जरिये ऋषि को पीएम बनने पर ख़ुशी जाहिर की है और ऋषि को बधाई दी है.

 

इन सेलेब्रिटीज़ ने दी बधाई

 

अमिताभ बच्चन से लेकर नीतू कपूर सभी ने ऋषि सुनक को ट्विटर पर टैग करके उन्हें ब्रिटेन का पीएम बनने पर बधाई दी है, अमिताभ ने अपनी एक कूल सी फोटो शेयर करते हुए कहा कि जय भारत, आखिरकार यूके को ऐसा प्रधानमंत्री मिल रहा है जो भारत की मातृ भूमि से ताल्लुक रखता है. इसके अलावा नीतू कपूर ने भी ऋषि सुनक की फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि “ऋषि राज सुनक” नाम से ही थ्रिल्स का एहसास हो रहा है.

 

इसके बाद विवेक अग्निहोत्री ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि किसने सोचा था, जब भारत ब्रिटिश से अपना 75वां आजादी का साल सेलिब्रेट करेगा, तब ब्रिटेन को एक भारतीय मातृभूमि का प्रधानमंत्री मिलेगा,जो हिन्दू पीएम होगा। ब्रिटेन का पीएम बनने पर ऋषि सुनक को बधाई। इतना ही नहीं रवीना टंडन ने भी इस खबर पर अपनी खुशी जताई और लिखा कि दिवाली लगता है इस बार कई मायनों में स्पेशल है. पहले भारत ने पाकिस्तान को हराया फिर अब ऋषि सुनक के ब्रिटेन का पीएम बनने की खबर। उम्मीद है कि सबकी दुआएं जल्दी कबूल हो.

 

कौन है ऋषि सुनक?

आपको बता दें, ऋषि सुनक पहले ऐसे भारतीय हैं, जो ब्रिटेन के इतिहास में पीएम बने हैं. ऋषि राज सुनक की उम्र 42 साल है. इसके बाद ऋषि सुनक ने विंचेस्टर, फिर ऑक्सफॉर्ड से अपनी पढ़ाई पूरी की है. ऋषि सुनक की पत्नी का नाम अक्षता मूर्ती है. उनकी इस उपलब्धि से पूरा देश उन्हें इस समय बधाई दे रहा है.

 

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement