नई दिल्ली : इस समय हेमा मालिनी और राखी सावंत की लड़ाई ने बॉलीवुड को राजनीति में खींच लिया है. जहां हेमा मालिनी ने मथुरा से कंगना रनौत के चुनाव लड़ने के सवाल को लेकर उनकी तुलना राखी सावंत से की थी. इस तुलना से राखी सावंत भी कहां चुप बैठने वाली थी उन्होंने भी […]
नई दिल्ली : इस समय हेमा मालिनी और राखी सावंत की लड़ाई ने बॉलीवुड को राजनीति में खींच लिया है. जहां हेमा मालिनी ने मथुरा से कंगना रनौत के चुनाव लड़ने के सवाल को लेकर उनकी तुलना राखी सावंत से की थी. इस तुलना से राखी सावंत भी कहां चुप बैठने वाली थी उन्होंने भी इसका जवाब देते हुए चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. हालांकि राखी सावंत पहले भी चुनाव लड़ चुकी हैं लेकिन राजनीति में उनका सिक्का ज़्यादा जमा नहीं. आज हम उन्हीं की तरह कई सितारों के नाम आपको बताने जा रहे हैं जो बॉलीवुड में भले ही हिट साबित हुए हों लेकिन राजनीति में वह फ्लॉप हो गए.
बॉलीवुड के चीची को आप कैसे भूल सकते हैं. पहला नाम उन्हीं का है. दरअसल गोविंदा ने एक समय में अपने बॉलीवुड करियर को विराम देते हुए राजनीति में कदम रखने का सोचा था. लेकिन किस्मत ऐसी पलटी कि गोविंदा के बॉलीवुड करियर को तो नुकसान हुआ ही उनका राजनीति सफर भी कुछ ख़ास नहीं रहा.
बिग बी ने भी साल 1984 में अपने परम मित्र राजीव गांधी के कहने पर लोकसभा चुनाव लड़ा था. हालांकि उन्होंने महज तीन सालों में ही अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. वह समाजवादी पार्टी को सपोर्ट करना शुरू कर चुके थे लेकिन उसके बाद से उन्होंने फिर कभी चुनाव नहीं लड़ा.
जावेद जाफरी ने भी कभी राजनीति में कदम रखा है. साल 2014 में उन्होंने आम आदमी पार्टी के टिकट पर लखनऊ से चुनाव लड़ा था जिसमें उन्होंने राजनाथ सिंह से हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद वह कभी भी राजनीति में नज़र नहीं आए.
एक पायलट, अभिनेता, मॉडल, ब्यूटी क्वीन, हाफ-मैराथन धावक, बाइकर और सामाजिक कार्यकर्ता, होने के साथ-साथ गुल पनाग साल 2014 में चंडीगढ़ से आप उम्मीदवार थीं. हालांकि, उसने तीसरा स्थान हासिल किया और चंडीगढ़ से किरण खेर से हार गईं. फिर उन्होंने कभी राजनीति में पैर नहीं रखा.
‘एक हाथ में नहीं होगी सारी ताकत’- नई पार्टी लॉन्च करते हुए बोले गुलाम नबी आजाद
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका