Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिना हेडफोन नहीं देख पाएंगे ये हिंदी फिल्में, भर-भरकर हैं इंटीमेट सीन्स

बिना हेडफोन नहीं देख पाएंगे ये हिंदी फिल्में, भर-भरकर हैं इंटीमेट सीन्स

नई दिल्ली: आजकल सीरीज का दौर चल रहा है, इनमें अडल्ट सीन्स की डिमांड तो हाई रहती है। बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी ऐसे बोल्ड सीन्स मौजूद हैं। आप इन फिल्मों को टीवी पर परिवार के साथ नहीं देख सकेंगे। ये हैं बॉलीवुड की बोल्ड फिल्में ‘अनारकली ऑफ आरा’, इस फिल्म में कई सारे […]

Advertisement
adultmovies
  • August 1, 2024 1:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: आजकल सीरीज का दौर चल रहा है, इनमें अडल्ट सीन्स की डिमांड तो हाई रहती है। बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी ऐसे बोल्ड सीन्स मौजूद हैं। आप इन फिल्मों को टीवी पर परिवार के साथ नहीं देख सकेंगे।

ये हैं बॉलीवुड की बोल्ड फिल्में

anarkali of aura

anarkali of aura

‘अनारकली ऑफ आरा’, इस फिल्म में कई सारे बोल्ड और अडल्ट सीन्स मौजूद हैं। यह फिल्म काफी विवादों में भी फंसी थी। आप यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

saheb biwi aur gangster

saheb biwi aur gangster

‘साहब बीवी और गैंगस्टर’, इस फिल्म के मुख्य किरदार रणदीप हुड्डा, जिमी शेरगिल और माही गिल हैं। इसमें माही गिल के कई सारे इंटीमेट सीन्स है। फिल्म को यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं।

rang rasiya

rang rasiya

‘रंग रसिया’, इस फिल्म में भी रणदीप हुड्डा नंदना सेन के साथ लीड रोल में हैं। यह फिल्म इतना विवादों में रही कि रिलीज के लिए कई सीन्स को हटाना पड़ा। यह फिल्म जी5 पर मौजूद है।

Babumoshai Bandookbaaz

Babumoshai Bandookbaaz

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और बिदिता बाग स्टारर ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ भी किसी अडल्ट मूवी से कम नहीं है। इस फिल्म के कई सीन्स सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इस फिल्म को जी5 पर देख सकते हैं।

Lipstick under my burkha

Lipstick under my burkha

‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’, इस फिल्म में कई फीमेल एक्ट्रेस मौजूद हैं।  इस फिल्म को रिलीज के समय भारी आलोचनाएं मिली थी मगर ओटीटी पर फिल्म का क्रेज ही अलग था। यह फिल्म अमेजन प्राइम पर मौजूद हैं।

Also Read…

रैंप वॉक पर विक्की-रश्मिका ने लगाई आग, फैंस बोलें-कटरीना मारती नहीं हैं?

Advertisement