नई दिल्ली: भारतीय फिल्मों को सिर्फ बॉलीवुड में नहीं बल्कि दुनिया भर में पसंद किया जाता है। हालांकि कई बार ऐसा भी हुआ है कि दमदार कहानी होने के बावजूद कुछ खास सीन और कुछ भारतीय फिल्मों को विदेशों में बैन भी किया गया है. ऐसा ही कुछ अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ के साथ भी हुआ है. एक तरह जहां भारतीय दर्शक फिल्म को एंज्वॉय कर रहे हैं. तो वहीं सऊदी अरब में उनकी इस मेगा फिल्म का सबसे दमदार गंगम्मा जतारा सीन हटा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, सऊदी अरब सेंसर बोर्ड ने फिल्म ‘पुष्पा 2’ के सबसे चर्चित गंगम्मा जतारा वाले सीन पर आपत्ति दर्ज कराई थी। इस सीन में एक धार्मिक यात्रा को फिल्माया गया है। साथ ही अल्लू अर्जुन भी साड़ी पहने एक देवी के रूप में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स फिल्म का जरूरी हिस्सा मानते हैं। अल्लू अर्जुन भी इस सीन में बहुत बेहतरीन अभिनय करते हुए नजर आए हैं। लेकिन यही सीन सऊदी अरब में फिल्म ‘पुष्पा 2’ में नहीं नजर आएगा।
इसके अलावा 2018 में रिलीज़ हुई अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन, जो कि महिलाओं की पीरियड्स प्राॅब्लम को हाईलाइट करती थी। इस फिल्म को भारत में खूब सराहा गया। लेकिन अपने इस विषय के कारण ‘पैडमैन’ को पाकिस्तान और कुवैत जैसे देशों में बैन कर दिया गया। वहीं 2015 में आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेबी’ में आतंकवाद जैसी समस्या से एक सीक्रेट एजेंट की टीम लड़ती हैं। यह टीम एक सीक्रेट मिशन पर होती है। उस साल अक्षय की यह फिल्म हिट रही लेकिन पाकिस्तान में इसे बैन किया गया। दरअसल, फिल्म में आंतकवादियों का कनेक्शन कहीं ना कहीं पाकिस्तान से दिखाया गया था।
साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ अपनी कहानी के कारण देश में चर्चा का विषय बनी थी, यहां भी सेंसर बोर्ड ने इस पर काफी कट लगाए थे। वहीं पाकिस्तान में इस पर बैन लगा, बाद में कई सीन कट करने के बाद इसे रिलीज किया गया। पाकिस्तानी में इसके बैन का कारण, फिल्म की कहानी का ड्रग्स पर आधारित होना रहा, साथ ही यह भी कहा गया कि इसमें एंटी पाकिस्तान कंटेंट है। फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में करीना कपूर, शाहिद कपूर, दिलजीत दोसांझ और आलिया भट्ट जैसे कलाकारों ने अभिनय किया था।
ये भी पढ़ें: तृप्ति डिमरी बनी IMDb लिस्ट 2024 में सबसे पॉपुलर स्टार, बॉलीवुड हसीनाओं को छोड़ा पीछे
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा…
मशहूर यूट्यूबर मिथिलेश बैकपैकर ने अपना अनुभव साझा किया, जिसमें उनकी रूसी पत्नी लिसा को…
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…
छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…
जहां एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी…