ये अभिनेत्रियां बॉलीवुड पर करती हैं राज! कई अभिनेताओं को पछाड़ा

नई दिल्ली : एक दौर था जब बॉलीवुड या कहें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों का दर्ज़ा कम हुआ करता था. कुछ समय बाद उनके रोल और किरदार हेरोइन और मेन लीड से बदलकर माँ और डैड करैक्टर में बदल दिए जाते थे. हालाँकि आज साइड करैक्टर को नाम मिलता है उस समय में हीरो […]

Advertisement
ये अभिनेत्रियां बॉलीवुड पर करती हैं राज! कई अभिनेताओं को पछाड़ा

Riya Kumari

  • July 12, 2022 12:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : एक दौर था जब बॉलीवुड या कहें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों का दर्ज़ा कम हुआ करता था. कुछ समय बाद उनके रोल और किरदार हेरोइन और मेन लीड से बदलकर माँ और डैड करैक्टर में बदल दिए जाते थे. हालाँकि आज साइड करैक्टर को नाम मिलता है उस समय में हीरो और हीरोइन के अलावा दर्शक शायद ही किसी और किरदार को याद रखते हों. लेकिन आज समय बदल गया है. इतना ही नहीं उस समय में भी कई ऐसी अभिनेत्रियां आईं जिन्होंने पुरुष प्रधान इंडस्ट्री में भी अपना परचम लहराया था.

रेखा –

उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में रेखा का नाम सबसे आगे रखा जाएगा. इंडस्ट्री में उनकी फिल्मों का बहुत बड़ा योगदान रहा है. जहां पुरुषों पर केंद्रित फिल्मों के दौर में भी रेखा ने महिला केंद्रित फिल्मों की झड़ी सी लगा दी. काली घटा के बाद खून भरी मांग, फूल भरे अंगारे, बीवी हो तो ऐसी, यह आग कब बुझेगी, सुपर नानी, बहुरानी, कुड़ियों का है जमाना जैसी फिल्में उदाहरण हैं कि उन्होंने पर्दे पर कैसे कई अभिनेताओं के भी छक्के छुड़ा दिए थे.

श्रीदेवी –

दिवंगत अभिनेत्री श्री अम्मा येंजर अय्यपन उर्फ श्रीदेवी का नाम तो सुनहरे अक्षरों में लिखा गया है. उनकी चुलबुली सी मुस्कुराहट और खूबसूरत आँखों के अलावा उनका फिल्म सिलेक्शन आज ही नहीं बल्कि आने वाले कई सालों तक याद रखा जाएगा. सदमा, निगाहें, आर्मी, जुदाई, लम्हें, इंग्लिश विंग्लिश, मॉम, और भी ना जाने कितनी ही फिल्में हैं जिसमें उन्होंने एक्शन भी किया और महिला को कहानी का केंद्र रखा.

हेमा मालिनी –

सिनेमा की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी भी वुमेन ओरिएंटेड फिल्मों को प्रमोट करने वाली अभिनेत्री हैं. फिल्में जैसे सीता और गीता, ड्रीम गर्ल, मोहिनी, के अलावा कई वुमेन सेंट्रिक फिल्में हमेशा उनका वही दौर याद दिलाती रहेंगी. आज भी हेमा की फिल्मों को लोग देखना पसंद करते हैं.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

 

Advertisement