जाने-माने फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का सोमवार को निधन हो गया। उनके जाने से भारतीय सिनेमा और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं श्याम बेनेगल के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा,"श्याम बेनेगल जी के निधन के बारे में सुनकर मुझे दुख हुआ।
मुंबई: जाने-माने फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का सोमवार को निधन हो गया। उनके जाने से भारतीय सिनेमा और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। श्याम बेनेगल के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और अन्य प्रमुख नेताओं ने शोक व्यक्त किया। इसके साथ ही बॉलीवुड से भी कई कलाकारों और निर्देशकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा,”श्याम बेनेगल जी के निधन के बारे में सुनकर मुझे दुख हुआ। उनकी स्टोरीटेलिंग की कला ने भारतीय सिनेमा पर अमिट छाप छोड़ी। उनके काम को हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति।”
Deeply saddened by the passing of Shri Shyam Benegal Ji, whose storytelling had a profound impact on Indian cinema. His works will continue to be admired by people from different walks of life. Condolences to his family and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 23, 2024
अभिनेता मनोज बाजपेयी ने लिखा, “यह भारतीय सिनेमा के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है। श्याम बेनेगल सिर्फ एक लीजेंड नहीं थे, बल्कि एक दूरदर्शी निर्देशक थे। ‘ज़ुबैदा’ में उनके साथ काम करना मेरे लिए बेहद खास अनुभव था। उनकी कहानियों और निर्देशन के तरीके ने पीढ़ियों को प्रेरित किया। उनकी विरासत हमेशा जीवित रहेगी।”
A heartbreaking loss for Indian cinema. Shyam Benegal wasn’t just a legend, he was a visionary who redefined storytelling and inspired generations. Working with him in Zubeidaa was a transformative experience for me, exposing me to his unique style of storytelling & nuanced… pic.twitter.com/EH0eosqkAR
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) December 23, 2024
Shyam Benegal Saheb’s demise is a not only a loss to Cinema but to Humanity as well. My heartfelt tributes who to me was a symbol of the New Wave in Indian Cinema that among other things specialised in giving expression to the soul.
Who could hv thought of crowdfunding a film.… pic.twitter.com/9oNmeM0uwT
— Raj Babbar (@RajBabbar23) December 23, 2024
The passing of Shri Shyam Benegal marks the end of a glorious chapter of Indian cinema and television. He started a new kind of cinema and crafted several classics. A veritable institution, he groomed many actors and artists. His extraordinary contribution was recognised in the…
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 23, 2024
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि श्याम बेनेगल जी के निधन से इंडियन सिनेमा और टेलीविजन के एक ग्लोरियस चैप्टर का अंत हो गया। उन्होंने सिनेमा की नई स्ट्रीम्स की शुरुआत की और कई क्लासिक फिल्में दीं। उनके योगदान को दादा साहब फाल्के और पद्म भूषण जैसे सम्मानों से सराहा गया।”
इसके साथ ही अभिनेत्री काजोल, अनुपम खेर, राज बब्बर और निर्देशक कुणाल कोहली ने भी श्याम बेनेगल को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। बता दें श्याम बेनेगल का अंतिम संस्कार आज दोपहर 2 बजे मुंबई के शिवाजी पार्क विद्युत शवदाह गृह में होगा। वहीं उनका निधन भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ा नुक्सान है.
ये भी पढ़ें: नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, अमरीश पुरी… श्याम बेनेगल ने फिल्मी इंडस्ट्री को दिए ये बेहतरीन कलाकार