मुंबई. तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आया है, इस शो को आज भी दर्शक बहुत पसंद करते हैं. तारक मेहता ने रात के 8:30 बजे के समय पर इस तरह राज किया है कि दर्शक इस समय और कुछ देखना पसंद ही नहीं करते. शो के इस 15 साल के सफर के दौरान कई कलाकार ऐसे हैं जो शो छोड़कर जा चुके हैं तो वहीं कुछ कलाकार ऐसे हैं जो इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं.
दर्शक आज भी तारक मेहता के पुराने कलाकारों को याद करते हैं, इस कड़ी में सबसे पहला नाम टप्पू का है. कुछ समय से शो से टप्पू उर्फ़ राज अनादकत गायब हैं, खबरें हैं कि उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है. ऐसे में, अब नए टप्पू की खोज शुरू हो गई है. सोशल मीडिया पर ये खबर आ रही है कि पुराने टप्पू यानी भव्या गाँधी की शो में वापसी होने वाली है. लेकिन कुछ ऐसे फैक्टर्स हैं, जिनके मुताबिक भव्या चाहकर भी शो में वापसी नहीं कर सकते हैं, आइए आपको उनके बारे में बताते हैं-
प्रोड्यूसर असित मोदी से भव्या गाँधी की अन-बन जग जाहिर है. दरअसल, कहा जाता है कि प्रोड्यूसर असित मोदी भव्या गाँधी के शो छोड़ने से नाराज़ थे, उन्होंने भव्या को रोकने की भी कोशिशें की थी, हालांकि बात नहीं बनी और दोनों में अन-बन हो गई.
भव्या गाँधी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा ये कहकर छोड़ा था कि वो इंडस्ट्री में टप्पू से इतर अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं, ऐसे में अब अगर वो टप्पू के रोल में वापसी करते हैं तो उनकी वो पहचान नहीं पाएगी.
भव्य गाँधी काफी समय से टीवी से गायब हैं, इस बीच न तो उनका शो आया है और न ही कोई फिल्म आई है. उन्होंने गुजराती फिल्म में काम किया है, लेकिन हिंदी दर्शकों से उनका जुड़ाव गत वर्षों में टूट गया है, ऐसे में अब दर्शक उन्हें वापस टप्पू के किरदार में देखना चाहेंगे या नहीं, ये एक बड़ा सवाल है.
Vande Bharat Express: हिमाचल को ‘वंदे भारत’ की सौगात, पीएम मोदी ने ऊना में दिखाई हरी झंडी
Christmas 2024: प्रभु यीशु को समर्पित क्रिसमस की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है, खासकर बच्चें…
खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेएफ) के आतंकी रंजीत सिंह नीटा ने यूपी के पीलीभीत में हुए…
मीडिया के अनुसार बताया गया कि रोहित शर्मा बॉक्सिंग डे टेस्ट में ओपनिंग करते नजर…
मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में सोमवार को मशहूर पंजाबी और हिंदी सिंगर…
आमिर खान ने नाना पाटेकर से बातचीत में अपनी बुरी आदतों का खुलासा करते हुए…
अल्लू अर्जुन एक दिन पहले ही इस मामले में जेल जा चुके हैं. लेकिन यह…