TMKOC: इन 3 वजहों से तारक मेहता में चाह कर भी वापसी नहीं कर सकते भव्या गाँधी उर्फ़ पुराना टप्पू ?

मुंबई. तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आया है, इस शो को आज भी दर्शक बहुत पसंद करते हैं. तारक मेहता ने रात के 8:30 बजे के समय पर इस तरह राज किया है कि दर्शक इस समय और कुछ देखना पसंद ही नहीं करते. शो के इस 15 साल […]

Advertisement
TMKOC: इन 3 वजहों से तारक मेहता में चाह कर भी वापसी नहीं कर सकते भव्या गाँधी उर्फ़ पुराना टप्पू ?

Aanchal Pandey

  • October 13, 2022 9:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई. तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आया है, इस शो को आज भी दर्शक बहुत पसंद करते हैं. तारक मेहता ने रात के 8:30 बजे के समय पर इस तरह राज किया है कि दर्शक इस समय और कुछ देखना पसंद ही नहीं करते. शो के इस 15 साल के सफर के दौरान कई कलाकार ऐसे हैं जो शो छोड़कर जा चुके हैं तो वहीं कुछ कलाकार ऐसे हैं जो इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं.
दर्शक आज भी तारक मेहता के पुराने कलाकारों को याद करते हैं, इस कड़ी में सबसे पहला नाम टप्पू का है. कुछ समय से शो से टप्पू उर्फ़ राज अनादकत गायब हैं, खबरें हैं कि उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है. ऐसे में, अब नए टप्पू की खोज शुरू हो गई है. सोशल मीडिया पर ये खबर आ रही है कि पुराने टप्पू यानी भव्या गाँधी की शो में वापसी होने वाली है. लेकिन कुछ ऐसे फैक्टर्स हैं, जिनके मुताबिक भव्या चाहकर भी शो में वापसी नहीं कर सकते हैं, आइए आपको उनके बारे में बताते हैं-

प्रोड्यूसर से अन-बन

प्रोड्यूसर असित मोदी से भव्या गाँधी की अन-बन जग जाहिर है. दरअसल, कहा जाता है कि प्रोड्यूसर असित मोदी भव्या गाँधी के शो छोड़ने से नाराज़ थे, उन्होंने भव्या को रोकने की भी कोशिशें की थी, हालांकि बात नहीं बनी और दोनों में अन-बन हो गई.

अलग पहचान

भव्या गाँधी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा ये कहकर छोड़ा था कि वो इंडस्ट्री में टप्पू से इतर अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं, ऐसे में अब अगर वो टप्पू के रोल में वापसी करते हैं तो उनकी वो पहचान नहीं पाएगी.

दर्शकों की पसंद

भव्य गाँधी काफी समय से टीवी से गायब हैं, इस बीच न तो उनका शो आया है और न ही कोई फिल्म आई है. उन्होंने गुजराती फिल्म में काम किया है, लेकिन हिंदी दर्शकों से उनका जुड़ाव गत वर्षों में टूट गया है, ऐसे में अब दर्शक उन्हें वापस टप्पू के किरदार में देखना चाहेंगे या नहीं, ये एक बड़ा सवाल है.

 

Vande Bharat Express: हिमाचल को ‘वंदे भारत’ की सौगात, पीएम मोदी ने ऊना में दिखाई हरी झंडी

यूपी में 18 जिलों के 1370 गांव बाढ़ की चपेट में, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया बलरामपुर का हवाई सर्वेक्षण

Tags

Advertisement