Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन को नहीं देखा तो होगा अफसोस, ये 5 कारण फिल्म को बनाएंगे ब्लॉकबस्टर

अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन को नहीं देखा तो होगा अफसोस, ये 5 कारण फिल्म को बनाएंगे ब्लॉकबस्टर

अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर की फिल्म पैडमैन इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. फिल्म पैडमैन 9 फरवरी को रिलीज हो रही है. पैडमैन फिल्म को क्यों जरूर देखनी चाहिए इसके लिए हम आपके लिए 5 कारण लेकर आए हैं जिसके लिए आपको फिल्म पैडमैन मिस नहीं करनी चाहिए.

Advertisement
these are 5 reasons Why you should watch padman
  • February 7, 2018 11:07 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन 9 फरवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म को रिलीज होने में बस दो चार दिन ही बचे हैं लेकिन फिल्म को लेकर दर्शकों का क्रेज लाजवाब है. पैडमैन फिल्म की टीम ने प्रमोशन में कोई कसर भी नहीं छोड़ी है. अक्षय कुमार की इस फिल्म को उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना प्रड्यूस कर रही हैं. सिर्फ पैडमैन की टीम ही नहीं बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज लोग पैडमैन चैलेंज में शामिल हुए और फिल्म को प्रमोट किया. लेकिन फिल्म को आप क्यों जरूर देखें इसकी कई वजह हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्यों आपको इस फिल्म को जरूर देखनी चाहिए.

1. समाजिक मुद्दा (Social cause): पैडमैन फिल्म एक ऐसे विषय पर आधारित है जो समाज के हर तब्के के लिए जरूरी है. फिल्म महिलाओं की माहमारी के दौरान साफ सफाई के महत्व को दर्शाती है. फिल्म को प्रमोट भी इस तरह से किया जा रहा है ताकि सेनेटरी नेपकिन को लेकर रूढ़िवादी सोच को दूर किया जा सके.

2. भरपूर एंटरटेनमेंट का तड़का (Entertainment factor): अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर की फिल्म पैडमैन में एंटरटेमेंट से भरपूर होगी. जैसा कि कहा जाता है कि जिस फिल्म में अक्षय हो उस फिल्म में एंटरटेमेंट की कमी हो ही नहीं सकती.

3. प्रेरणादायक कहानी (inspiring story): फिल्म पैडमैन की कहानी अरुणाचलम मुरुगनाथम के जीवन से प्रेरित है. ये एक ऐसा शख्स है जिसने महिलाओं को सस्ते दाम पर सेनेटरी नेपकीन प्रोवाइड करवाने के लिए पैड बनाने वाली मशीन का अविष्कार किया.

4. रुढ़िवाद सोच को तमाचा जड़ती है: फिल्म की कहानी रुढ़िवादी सोच को तमाचा जड़ती है. कहानी पीरियड्स के दौरान महिलाओं से परे रहना, घिन करना जैसी सोच को तोड़ती है.

5. आर बाल्की (R Balki): आर बाल्की भी एक ऐसा फेक्टर है जो फिल्म को मजबूत बनाता है. आर बाल्कि उन मशहूर निर्देशकों में से एक है. आर बाल्कि ने अमिताभ बच्चन के साथ चीनी कम और पा जैसी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों का निर्माण किया है. तो इस वजह से आर बाल्कि की फिल्म होने की वजह से भी आपको इस फिल्म को जरूर देखने जाना चाहिए.

अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान में हो गई तकरार, अक्षय के इस चैलेंज को नहीं किया एक्सेप्ट

तो इस वजह से मुंबई की जगह बेंगलुरु में बनेगा बीसीसीआई मुख्यालय

Tags

Advertisement